T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की B का ऐलान, गायकवाड़ बनें कप्तान तो तिलक वर्मा -रिंकू सिंह समेत 16 नए चेहरों की चमकी किस्मत

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका में अगले साल जून में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. जिसके लिए सभी 20 टीमें इस टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गई है. हालांकि विश्व कप 2023 के फाइनल मेंऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय टीम बिखर सी गई है. विराट कोहली व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने से मना कर चुके हैं.

जबकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा टी20 प्रारुप में टीम इंडिया के नेतृत्व करने के लिए राजी नहीं है. खबरें हैं बीसीसीआई के हाला अधिकारी उन्हें राजी करने में लगे हुए है. टी20 विश्व कप सर पर खड़ा है. लेकिन भारतीय का कैप्टेन कौन होगा?  इसका अभी कुछ अता-पता कर नहीं है. वहीं हमको इस लेख में बता रहे है कि अगर सीनियर खिलाड़ी टी20 विश्व कप नहीं खेलते हैं तो किन 15 नए चेहरों को मौका मिल सकता है? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट मे…

ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकती है कप्तानी की कमान

T20 World Cup 2024

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा खेलने की दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं. उनकी गैर-मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को कप्तान बनाया जा सकता है. घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करने का अनुभव रखते हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडन जीता था.

मौजूदा समय में गायकवाड़ जबरदस्त फॉर्म में हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके बल्ले से दनादन रन देखने को मिले. इस टैलेंटेड खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया खिलाफ गजब का अप्रोच और शानदार बैटिंग इटेंट दिखाया.गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में नाबाद 123 रनों की पारी खेली. उससे पहले उनके बल्ले से 58 रन निकले. इस दौरान ऋतुराज के बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक देखने को मिला.

T20 World Cup 2024: इन युवा प्लेयर्स चमक सकती है किस्मत?

Tilak Varma And Rinku Singh

ऋतुराज गायकवाड़ के साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज के रुप में शस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. इस खिलाड़ी हर मौके पर टीम को रन बनाकर दिए हैं. ऐसे में जायवाल भी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपनी दावेदारी ठोक सकते है.

मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, सुयश प्रभुदेसाई और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. इस क्रम में दोनों प्लेयर्स ने काफी रन बनाए हैं. जबकि ऑल राउंडर के रुप में साहब युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, को देखा जा सकता है. विजय हजारे में दोनों प्लेयर्स ने गेंद और बल्ले से गहरी छाप छोड़ी है.

जबकि तेज गेंदबाज के रुप में मुकेश कुमार, शिवम मावी, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, सिद्धार्थ कौल मौका मिल सकता है. यह सभी खिलाड़ी 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. सिद्धार्थ कौल अच्छी फॉर्म में उन्होंने 6 पारियों में 19 विकेट अपने नाम किए है. तुषार देशपांडे पूरी लय में है. स्पिनर गेंदबाज सुयश शर्मा पर भी चयनकर्ता बड़ा दांव खेल सकते हैं.

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए संभावित 16 सदस्यीय भारत की B टीम: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) रियान पराग, साहब युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, मुकेश कुमार, शिवम मावी, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, सिद्धार्थ कौल, सुयश शर्मा

यह भी पढ़े: चेन्नई में आए तूफान को देख खौफ में डेविड वॉर्नर, भारतीय फैंस के लिए हो रही पीड़ा, VIDEO पोस्ट कर कही दिल छू लेने वाली बात

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...