Glenn Maxwell: विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया का अब तक शानदार प्रदर्शन देखनो को मिला. 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया ने अपना आठवां मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेला. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगान को 3 विकेट से धूल चटा दी. ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी के आगे अफगान का गेंदबाज़ी विभाग पानी भरत हुआ नज़र आया. 201 रनों की नबाद पारी खेलने के बाद मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को करिशमाई जीत दिला दी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने मैक्सवेल ने अपनी शानदार पारी के बारे में दिलचस्प बात की.
हमें नकार दिया गया था- Glenn Maxwell
ग्लेन मैक्सवेल ने 201 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद कहा
"आज क्षेत्ररक्षण करते समय गर्मी थी, मैंने गर्मी में ज्यादा व्यायाम नहीं किया, मैं रुकना चाहता था और कुछ बड़ा करना चाहता था. बस जितना संभव हो सके बल्लेबाजी योजनाओं पर टिके रहें, मैं सकारात्मक रहा, फिर भी अपने शॉट्स खेलने की कोशिश करता रहा.अधिकतम लाभ उठाना कुछ ऐसी बात थी जिस पर मुझे गर्व हो सकता है. आश्चर्यजनक है, पहले दो गेम के बाद, लोगों ने हमें तुरंत नकार दिया. विश्वास हमेशा से था आज के बाद, यह थोड़ा और ऊपर चला जाएगा."
ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफगान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया. टीम के सलामी बल्लेबाज़ इब्राहिम ज़ारदान ने 129 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा रहमत शाह ने 30 रनों का योगदान दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ी विभाग बुरी तरीके से बिखर गया. हालांकि मैक्सवेल ने 201 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी.
Glenn Maxwell ने पलटी बाज़ी
294 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन के अंदर 7 विकेट को जल्द ही खो दिया था. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रलिया को मोर्चा संभाला और अफगान के लिए एक बुरा ख्वाब बन कर मैदान पर उतरे. उन्होंने 128 गेंद में 201 रनों की नबाद पारी खेली. इस पारी में 21 चौके और 10 छक्के शामिल थे. इस दौरान मैक्सवेल ने 157.03 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.
यह भी पढ़े: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: शाकिब नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की गद्दारी की वजह से टाइम आउट हुए एंजेलो मैथ्यूज, पूरे कांड का था ‘मास्टरमाइंड’