Virat Kohli :आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन काफी दिलचस्प होने वाला है, जहां पहली बार कई स्टार भारतीय खिलाड़ी भी ऑक्शन में नजर आने वाला है. वहीं, कई खिलाड़ी ऑक्शन में काफी महंगे बिकने वाले हैं. इन सबके बीच एक स्टार विदेशी खिलाड़ी सामने आया है, जिसे मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिलने वाला है.
इस खिलाड़ी के मेगा ऑक्शन में न बिकने के कयास उसका पिछला खराब प्रदर्शन देखने के बाद लगाई जा रही है. खास बात यह है कि वह विराट कोहली (Virat Kohli) का काफी करीबी है. आइए आपको बताते हैं कौन है यह खिलाड़ी
Virat Kohli के इस करीबी को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं मिलेगा खरीदार
आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी खराब रहा था. टीम ने आईपीएल प्लेऑफ में जगह जरूर बनाई थी. लेकिन वे गिरते-पड़ते वहा तक पहुचे थे. इस खराब प्रदर्शन की वजह लगभग पूरी टीम ही थी. लेकिन इस खराब प्रदर्शन के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल थे. उन्होंने लीग में मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए बेहद खराब प्रदर्शन दिखाया.
ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा
बल्ले से ही नहीं ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन गेंद से भी बेहद खराब रहा. यही वजह है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी शायद ही उन्हें रिटेन करे. इतना ही नहीं अगर मैक्सवेल ऑक्शन में आते हैं तो पूरी संभावना है कि उन्हें कोई खरीददार नहीं मिलने वाला है. इसकी वजह उनका खराब प्रदर्शन है. आईपीएल ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन काफी समय से देखने को नहीं मिला है. यही वजह है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के विदेशी दोस्त मेगा ऑक्शन में नहीं बिके.
ग्लेन मैक्सवेल को कोई खरीददार नहीं मिलेगा
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में मैक्सवेल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. 10 मैचों में मैक्सवेल 6.50 की औसत से सिर्फ 52 रन ही बना पाए. गेंदबाजी में उन्होंने 6 विकेट लिए. आंकड़ों के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इंग्लैंड के खिलाफ उनके पिछले चार मैचों पर नजर डालें तो उन्होंने 39 रन बनाए हैं और 5 विकेट लिए हैं. इन मैचों से पता चलता है कि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिलेगा.