भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचो की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए आज यानी गुरूवार 23 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई टीम के 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया जा चुका है। इस सीरीज के जरिए काफी लंबे समय से बाहर चल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श, तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन और 34 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अपनी पैर की चोट के बाद कंगारू टीम में वापसी कर रहे है। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) के सबसे बड़े करीबी कहे जाने वाले मैक्सवेल ने भारत आने से पहले एक बड़ा बयान देकर बवाल काट दिया है।
Virat Kohli के करीबी मैक्सवेल को सीरीज से ज्यादा IPL की सता रही है चिंता
ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में कंगारू टीम की 16 सदस्यीय टीम में चुने गए है। बता दे कि मैक्सवेल का पेर एक पार्टी के द्वारा फ्रेक्चर हो गया था। जिसके बाद उन्हें एक लंब के अंतराल तक क्रिकेट से दूर रहने पड़ा है। हाल ही में उन्होंने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया पर शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया की जीत के दौरान क्रिकेट में वापसी की है। वह अपनी लय को वापसी बनाने की तैयारियों में लगे हुए है। इस कड़ी में उन्होंने टीम इंडिया को खबरदार करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। क्रिकेट.कॉम.एयू ने मैक्सवेल के हवाले से कहा,
"शील्ड मैच के दौरान शायद बल्लेबाजी करते हुए मैं मानसिक रूप से उस स्थिति में नहीं था। नेट में आप कड़ी मेहनत कर सकते हैं लेकिन मैच के दौरान उस मानसिकता को वापस लाना स्पष्ट रूप से एक अलग बात है। शायद यह कुछ ऐसा है जिस पर मैं अगले कुछ मैचों में काम करूंगा।"
Glenn Maxwell ने अपने बयान से मचाई सनसनी
अपनी की चोट से वापसी कर रहे मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए नेट्स में जमकर मेहनत कर रहे है। वहीं इतने समय के बाद गेंदो के लिए थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ी रही। हालांकि, वह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसी विश्व कप से पहले खुद को टीम के अनुकूल ढालना चाहते है। इसी बीच उन्होने आगे कहा कि,
"साढ़े तीन महीने तक नहीं खेलने के बाद मैंने फैसला किया कि साल के अंत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले मैं अपने कैलेंडर को क्रिकेट से भर दूं। हमें वनडे सीरीज खेलनी है, जो भारत में वर्ल्ड कप को देखते हुए एक बड़ी सीरीज होगी और हमारे लिए कुछ चीजों को आजमाने तथा काम करने और अपनी योजना तैयार करने का एक अच्छा अवसर होगा. साथ ही इसके बाद आईपीएल होगा।"
मिचेल मार्श ने भी धोए बहती गंगा में हाथ
इस सीरीज के जरिए मिचेल मार्श भी वापसी करने वाले है। इसी कड़ी में बहती गंगा में हाथ धोने का काम मार्श ने भी किया। 31 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कहा कि,
"मैंने अभी तक गेंदबाजी शुरू नहीं की है इसलिए हम अगले कुछ हफ्तों में और अच्छा करेंगे. मैं एक बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए आश्वस्त हूं, लेकिन मुझे हमेशा से एक ऑलराउंडर के रूप में खेलना पसंद है, गेंदबाजी मुझे हर समय खेल में बनाए रखती है और जब तक संभव हो तब तक मैं एक ऑलराउंडर बना रहूंगा।"
बता दे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज करा पहला मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में 17 मार्च को खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की कप्तीन हार्दिक पांड्या संभालने वाले है।