Gleen maxwell
Gleen maxwell

“BBL में SKY को खरीदने की नहीं है हमारी औकात”, Surya की पारी देख चकरा गया Glenn Maxwell का सिर, अपने खिलाड़ियों पर कसा तंज∼

ऑस्ट्रेलियाई टीम के हनफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है. सूर्याकुमार इन दिनों अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विश्व भर मे चर्चा का विषय बने हुए हैं. मैक्सवेल से पूछा गया कि क्या आप बिग बैश लीग लीग में सूर्याकुमार को खरीद सकते हैं. जिस पर उन्होंने सनसनी फैलाने वाला जवाब दिया है. जिसके जानकर आपको धक्का सा लग सकता है?

Glenn Maxwell ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ

Glenn Maxwell

आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल उनका ये बयान 360 बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से जुड़ा हुआ है. दरअसल   यादव ने 20 नवंबर को बे ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाते हुए अपना दूसरा टी-20 शतक जड़ दिया. उनकी 51 गेंदों में नाबाद 111 रन की पारी ने भारत को 65 रन से जीत दिलाई. जिसे देखने के बाद मैक्सवेल ने ‘द ग्रेड क्रिकेटर’ पोडकास्ट पर बोलते हुए,

”मुझे नहीं पता था कि खेल चल रहा था. लेकिन मैंने बाद में स्कोरकार्ड देखा और फ़िंच (एरोन फ़िंच) को उसकी तस्वीर भेजी और कहा, ‘ये आदमी क्या कर रहा है? वो पूरी तरह से अलग ग्रह पर बल्लेबाजी कर रहा है! दूसरों का स्कोर देखो और फिर वो 50 में 111 स्कोर करता है. मैंने अगले दिन पारी का रिप्ले देखा और ये शर्मनाक है कि वो हर किसी से बहुत बेहतर है. ये देखना लगभग कठिन है. वो हमारे पास मौजूद किसी भी खिलाड़ी से बेहतर है.”

“हम बिग बैश लीग में सूर्यकुमार को नहीं खरीद सकते”

Suryakumar Yadav

भारत में आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों को दुनिया की सभी लीगों से ज्यादा पैसा मिलता है. इसलिए विश्व भर के खिलाड़ी IPL में खेलने के लिए काफी बेताब रहते हैं. हालांकि बीसीसीआई के नियम के अनुसार कोई भी भारतीय किसी भी घरलू टी20 लीग में हिस्सा नहीं ले सकता है. उसके बावजूद भी मैक्सवेल से पूछा गया कि क्या आप बिग बैश लीग लीग में सूर्याकुमार को खरीद सकते हैं. जिस पर ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने हंसते हुए कहा,

”हम बिग बैश लीग में सूर्यकुमार यादव का खर्च नहीं उठा पाएंगे, भले ही हमारे पास कितना भी पैसा हो. हमें सभी को बाहर करना होगा, पैसा बचाना होगा और फिर उम्मीद है कि वो सहमत होंगे.”

और पढ़े: AUS vs ENG : विश्व विजेता टीम की ऑस्ट्रेलिया ने निकाली हेकड़ी, वनडे सीरीज में इंग्लैंड का 3-0 से किया सूपड़ा साफ़

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...