IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान पर पहला टेस्ट मैच चल रहा है, जिसमें मेहमान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान की हालत खराब कर दी है। इस मैच के बीच टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक भारतीय टीम में बदलाव होने जा रहा है। बचे हुए 4 टेस्ट मैचों के लिए करीब तीन खिलाड़ियों की टीम में एंट्री होने जा रही है। इसतके अलावा और क्या कुछ बदलाव होंगे और कैसी होगी नई 19 सदस्यीय टीम, डालते हैं इस पर एक नजर....
IND vs AUS: सीरीज के बचे हुए मैचों के लिए टीम इंडिया घोषित!
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन वह दूसरे मैच में उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए वह ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और उन्होंने नेट पर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। मालूम हो कि रोहित के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) का दूसरा मैच खेलने के बाद टीम इंडिया की कप्तानी उनके पास आ जाएगी। जबकि पर्थ में भारत का नेतृत्व कर रहे जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से उपकप्तान की भूमिका में नजर आ जाएंगे।
रोहित-गिल की वापसी
रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल की भी वापसी होनी तय है। मालूम हो कि उंगली में चोट के कारण वे पहले मैच में उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को चुना गया था। लेकिन दूसरे मैच में गिल की वापसी के बाद पडिक्कल बाहर हो जाएंगे। रोहित और गिल के अलावा मोहम्मद शमी को भी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज के लिए टीम में शामिल किए जाने की अटकलें हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई शमी को अभ्यास के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजने वाली है।
मोहम्मद शमी पर बड़ा अपडेट
हालांकि, शमी के टीम इंडिया में शामिल होने की खबरों में कितनी सच्चाई है, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि शमी पिछले एक साल से चोट के कारण बाहर हैं। यही कारण है कि बीसीसीआई ने उन्हें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया।
लेकिन बाद में उनकी फिटनेस में सुधार हुआ, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी फिटनेस परखने को कहा, जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने रणजी में 7 और सैयद में 1 विकेट लिया था। ऐसे में साफ है कि वे फिट हैं, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी वापसी तय बताई जा रही है।
IND vs AUS सीरीज के बाकी बचे मैचों के लिए टीम इंडिया की अपडेटेड स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा
ये भी पढ़िए : अपनी अंतिम बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के ये 4 खिलाड़ी, इसके बाद हमेशा के लिए ले रहे संन्यास