गिल-बुमराह-कुलदीप-पंत बाहर, श्रेयस कप्तान, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए इन 17 खिलाड़ियों को मौका

Published - 11 Sep 2025, 06:16 PM | Updated - 11 Sep 2025, 06:18 PM

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer : भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म करने के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में है। कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत को आराम दिए जाने की संभावना है, जिससे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम की कप्तानी संभालने का मौका मिल सकता है।

गिल और पंत को आराम मिलने की संभावना

शुभमन गिल लगातार क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। आईपीएल, इंग्लैंड सीरीज और अब एशिया कप में उनकी लगातार व्यस्तता को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें विश्राम देने के पक्ष में हैं। ठीक यही स्थिति ऋषभ पंत की भी है। इंग्लैंड सीरीज के दौरान उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन इंजरी के कारण वे फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे में कैरेबियाई टीम के खिलाफ टेस्ट मुकाबलों में उन्हें भी आराम देने की संभावना है।

करुण नायर हो सकते हैं टीम से ड्रॉप

कर्नाटक और भारत के मध्यक्रम के क्रम के बल्लेबाज़ करुण नायर को ख़राब फॉर्म के चलते वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता हैं। साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक ज़माने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी करुण नायर ने अगले कुछ मैचों में खास प्रदर्शन नहीं किया, जिसके चलते वह टीम से बाहर हो गए।

उसके बाद उन्होंने लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और जिसके चलते उन्होंने आठ साल बाद भारतीय टीम में वापसी की और इंग्लैंड दौरे में उन्हें टीम में दोबारा चुना गया।

उस सीरीज में नायर ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया; उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 25.62 की औसत से महज़ 205 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। उनके इस प्रदर्शन के चलते उनकी जगह डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफ़राज़ खान को भी टीम में चुना जा सकता हैं।

Shreyas Iyer संभालेंगे टीम की कमान

2024 आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन और 2025 आईपीएल में 11 साल पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों के लिए बतौर कप्तान टीम में चुना गया है। माना जा रहा है कि उसी आधार पर उन्हें वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की बागडोर सौंपी जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड ने उन्हें इस सीरीज के लिए कप्तानी की योजना में शामिल कर लिया है।

केएल राहुल बन सकते हैं उपकप्तान

इंग्लैंड सीरीज के दौरान ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम के उपकप्तान की भूमिका केएल राहुल निभा सकते हैं। राहुल न केवल विकेटकीपिंग का विकल्प हैं, बल्कि सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी उनकी भूमिका अहम होगी। यशस्वी जायसवाल के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी इस सीरीज में देखने को मिल सकती है।

टीम के मध्यक्रम में तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन

टीम के मध्यक्रम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए साई सुदर्शन प्रबल दावेदार हैं। उनके खेलने से टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी और युवा खिलाड़ियों के अनुभव में इजाफा होगा। इसके अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), सरफराज खान और ध्रुव जुरेल मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे।

अभिमन्यु ईश्वरन को मिल सकता हैं डेब्यू करने का मौका

इस सीरीज में युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का सुनहरा अवसर मिल सकता है। वह ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा तो रहे, लेकिन अभी तक प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह नहीं मिल पाई है।

ऑलराउंडर्स और गेंदबाजी आक्रमण

भारत की ऑलराउंडर यूनिट का नेतृत्व रवींद्र जडेजा करेंगे। उनके साथ वाशिंगटन सुंदर का चयन लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा घरेलू पिचों पर शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल के भी टीम में शामिल होने की पूरी संभावना है।

जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता हैं। ऐसे में तेज़ गेंदबाजी यूनिट की कमान मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा संभाल सकते हैं। वही स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा कुलदीप यादव संभालेंगे।

एशिया कप 2025 के बाद होगी भारत और वेस्टइंडीज की सीरीज

अक्टूबर में भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम सामने आ गया है। इस सीरीज में कुल दो टेस्ट मैच खेले जायेंगे। पहला टेस्ट 2 से 6 अक्टूबर तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर तक अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। दोनों मैचों की शुरुआत सुबह 9:30 बजे होगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली संभावित भारतीय टीम कुछ इस प्रकार हैं :

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा ,मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर , कुलदीप यादव , सरफ़राज़ खान , साई सुदर्शन



ये भी पढ़े : पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया में दिख रही ये 2 बड़ी कमी, इन्हें सबसे पहले सुधारने की जरुरत

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

team india Shubhman Gill shreyas iyer kuldeep yadav

Shreyas Iyer भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के प्रमुख बल्लेबाज हैं। उन्हें हाल ही में आगामी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में कप्तानी संभालने का मौका मिलने की संभावना है। उन्होंने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज अक्टूबर 2025 में खेली जाएगी। पहला टेस्ट 2 से 6 अक्टूबर तक अहमदाबाद में और दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली में खेला जाएगा।