एक आईपीएल सत्र में 6 बार 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड जीतने वाला एकमात्र खिलाड़ी

Published - 13 Mar 2024, 06:57 AM

खिलाड़ी

जब से आईपीएल 2020 के आयोजन की खबरें एक बार फिर से सामने आई है, तब से खेल प्रेमियों के चहरों की चमक मानों बढ़ सी गयी है. सुनने में आ रहा है कि अक्टूबर और नवंबर की विंडो में बीसीसीआई आईपीएल 13 का आयोजन बंद दरवाजों के पीछे कर सकती है.

अब जब आईपीएल की उम्मीदें एक बार फिर से जीवित हो उठी है तो फैंस जल्द से जल्द अपने पसंदीदा सितारों को मैदान पर देखने के लिए काफी उत्साहित भी हैं.

आये दिन हम आपके लिए आईपीएल से जुड़े कुछ रोचक आंकड़े या कहानियाँ लेकर आते है. आज भी हम आपके लिए ऐसे ही एक रिकॉर्ड लेकर आये जिसके बारे में आपको शायद ही पता हो.

एक सत्र में 6 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है. क्रिस गेल अभी तक टूर्नामेंट में कुल 21 बार यह पुरुस्कार हासिल कर चुके है.

मगर क्या आपको पता है आईपीएल के एक सत्र में सबसे अधिक 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड जीतने का कीर्तिमान किस खिलाड़ी के नाम पर दर्ज है. दरअसल यह अनोखा रिकॉर्ड भी गेल के नाम पर दर्ज है.

यूनिवर्स बॉस ने रचा था यह इतिहास

आईपीएल 2011 के दौरान क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए यह कारनामा किया था. गेल ने उस सत्र में आरसीबी के लिए 12 पारियों में 67.56 की शानदार औसत और 183.13 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट की मदद से 608 रन बनाये थे.

इस दौरान क्रिस गेल के बल्ले से दो शतक और तीन अर्द्धशतक भी आये थे. क्रिस गेल को आईपीएल 4 में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.

इन्हीं 12 पारियों में क्रिस गेल पूरे छह बार 'मैन ऑफ द मैच' का आवर्ड जीतने में कामयाब हुए थे और आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि आज तक कोई खिलाड़ी एक सत्र में इतने 'मैन ऑफ द मैच' के अवार्ड नहीं जीत सका है.

इन मैचों में क्रिस गेल ने जीते थे यह छह अवार्ड

टीम रन चौके छक्के स्ट्राइक रेट
केकेआर 102 (55) 10 7 185.45
पंजाब 107 (49) 10 9 218.37
कोच्ची 44 (16) 3 5 275
केकेआर 38 (12) 6 2 316.67
चेन्नई 75 (50) 6 4 150
मुंबई 89 (47) 9 5 132.26

Tagged:

आईपीएल क्रिस गेल
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.