IPL 2022: जीत की हैट्रिक से चूके संजू सैमसन पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, कप्तानी पर उठाए सवाल

Published - 06 Apr 2022, 03:18 PM

IPL Mega Auction

Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स की इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत बहुत ही शानदार रही। संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली टीम ने आईपीएल 2022 के अपने दो शुरुआती मुकाबले बैक टू बैक जीते। लेकिन टीम अपनी जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई। 5 अप्रैल को राजस्थान का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ था। और इस मुकाबले में बैंगलोर ने राजस्थान को चार विकेट से हरा दिया है। जिस वजह से संजू की टीम जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई। इसके बाद अब क्रिकेट जगत के एक पूर्व दिग्गज ने उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए हैं।

इस दिग्गज ने उठाए Sanju Samson की कप्तानी पर सवाल

sanju samson

संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बहुत ही शानदार नजर आ रहा है। जहां टीम के शुरुआती दो मैचों को देख कर यह अनुमान लगाया जा रहा था कि आईपीएल 2022 का खिताब राजस्थान रॉयल्स अपने घर ले जाएगी, वहीं अब बैंगलोर के खिलाफ मिली हार ने टीम के लिए सब कुछ बदल दिया। इस हार के बाद से अब क्रिकेट जगत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गवास्कर ने संजू सैमसन की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं।

क्या Sanju Samson की कप्तानी में है कोई कमी

sanju samson

सुनील गवास्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि आपको संजू सैमसन से सवाल पूछने होंगे। साथ ही उन्होंने संजू पर यह आरोप भी लगाया कि वह बेकार कप्तान हैं। सुनील गावस्कर ने संजू सैमसन की कप्तानी पर आरोप लगते हुए स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से कहा,

"आपको संजू सैमसन से सवाल पूछने होंगे। वह अभी उस आदमी को अन्दर लाए हैं जो डीप मिड-विकेट पर था। यह जानते हुए कि ऑफ स्टंप के ऊपर से जाना और गेंद को हासिल करना दिनेश कार्तिक की ताकत में से एक है। बल्ले के बीच में गेंद नहीं आई लेकिन आप तेजी से बल्ला घूमाते हैं तो किनारा लेकर भी गेंद सीमा रेखा से बाहर चली जाती है। यह अच्छी कप्तानी नहीं है। अगर आपके पास वहां प्रोटेक्शन नहीं है और कार्तिक जैसे अनुभवी बल्लेबाज के सामने धीमी गति से ऐसी गेंद फेंकते हैं तो निश्चित तौर पर वह बाउंड्री से बाहर जाएगी।"

4 विकेट से गंवाई Sanju Samson ने जीत की हैट्रिक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 170 रन का टारगेट दिया। बैंगलोर ने इस टारगेट को छह विकेट नुकसान पर हासिल कर लिया। शाबाज अहमद और दिनेश कार्तिक टीम के लिए स्टार प्लेयर्स रहे। जहां अहमद ने 45 रन बनाए वहीं, कार्तिक के बल्ले से नाबाद 44 रनों की पारी देखने को मिली।

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर