चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद गौतम गंभीर की ये शायरी चीर देगी आपका दिल, VIDEO को गलती से भी नहीं कर सकते मिस

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया का हेड कोच बनने के 8 महीनों के बाद ही भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीता दी. जिसके बाज उनकी खुशी का ठिकाना नहीं. शायराना अंदाज में बंया किए अपने ज्जबात. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद गौतम गंभीर की ये शायरी चीर देगी आपका दिल, VIDEO को गलती से भी नहीं कर सकते मिस

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद गौतम गंभीर की ये शायरी चीर देगी आपका दिल, VIDEO को गलती से भी नहीं कर सकते मिस Photograph: (Google Images)

Gautam Gambhir: भारत ने पिछले साल राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टी20 का खिताब जीता था. उसके बाद नए हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नियुक्त किया गया. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद गंभीर की काफी आलोचना की गई थी. उन्हें हटाने जाने की बात भी होने लगी थी. लेकिन, गौतम गंभीर शांत स्वभाव के हैं. वह जबान से नहीं बल्कि अपने काम से जवाब देने के लिए जाने जाते हैं.

उन्होंने होड कोच बनने के 8 महीने बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. जिसके बाद पोस्ट मैच में उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई. इस दौरान भारतीय हेड कोच का शायराना अंदाज देखने को मिला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया.

जीत के बाद Gautam Gambhir की खुशी का नहीं रहा ठिकाना 

जीत के बाद Gautam Gambhir की खुशी का नहीं रहा ठिकाना 
जीत के बाद Gautam Gambhir की खुशी का नहीं रहा ठिकाना  Photograph: ( Google Image )

 गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बड़े ही शांत-स्वभाव के व्यक्ति है. उन्हें काफी खामौश और चुपचाप बैठे हुए देखा जाता है. लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत के बाद वह काफी खुश नजर आए. उनके चहेरे पर मंद-मंद मुस्कान भी देखनेको मिली. हालांकि गंभीर को बहुत कम मौके पर हंसते हुए देखा जाता है. अधिकांश समय उन्हें गंभीर ही देखा जाता है. लेकिन, जीत के मायने उनके लिए काफी अहम. मन के अंदर से खुशनुमा वाइब निकली है. वह हमेशा के लिए कैमरे में कैद हो जाती है. पोस्ट मैच के दौरान उनका कुछ ऐसा ही हंसमुख अंदाज देखने को मिला. शायरी पढ़ते हुए अपनी बार रखी. जिसके बाद उनका यह निराला अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया. 

नवजोत सिंह और गौतम गंभीर के बीच देखने को मिली जुगलबंदी 

पोस्ट मैच के दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स को इंटरव्यू दिया. उस दौरान उनके सामने एंकर के रूप में कॉमेंट्री के किंग और शायरी के बादशाह खड़े थे. दोनों के बीच मजेदार बातचीत हुई. गंभीर भी काफी खुश नजर आए. इस दौरान गंभीर ने नवजोत सिंह सिद्धू से सवाल करते हुए कहा कि ''आप मेरी बात छोड़ो, अपना शेर सुना दीजिए, जिसके बाद गौतम ने कहा कि ''मैं आपका शेर सुना दूं क्या ?''

नवजोत सिंह सिद्धू, हां बिल्कुल सुना दो. ''फन कुचले का हुनर सीखिए साहेब'' नवजोत अरे, वहा सिद्धू ने कहा, कमाल कर दिया शापों के डर जगंल नहीं छोेड़े जाते. यार एक और इतिहास रच दे यार मेरी यानी बड़े भाई की गुजारिश है. अरे गुरू आज भंगड़ा डाल दे. गंभीर ने मना किया. लेकिन, उसके बावजूद भी भंगड़े के कुछ स्टेप करवा लिए गए. इस दौरान सिद्धू ने गाना गाते हुए डांस किया तकि ''सौदा खरा खरा, सौदा खरा खरा''. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने शेयर किया है. 

नवजोत सिंह सिद्धू ने शेयर किया वीडियो

यह भी पढ़े: "हमें रिटायर होने बोल रहे थे इनकी", संन्यास की अफवाह फैलाने वालों पर भड़के रोहित शर्मा, दी सरेआम गाली, विराट का रिएक्शन वायरल

Gautam Gambhir Champions trophy 2025 Navjot Singh Sidhu