3 साल 9 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं गौतम गंभीर, इस लीग क्रिकेट में बल्ले से मचाएंगे कोहराम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"गंभीर ने लिया था रिस्क..." IPL में शानदार बल्लेबाज़ी का सुनील नरेन ने KKR कप्तान को दिया क्रेडिट

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लगभग साढ़े तीन साल के अंतराल के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। पूर्व क्रिकेटर भी उस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं, जहां पर दुनियाभर के लीजेंड्स जलवा बिखेरेंगे। इसकी पुष्टि खुद गौतम गंभीर ने ही की है। उन्होंने बताया कि वो भारत में आयोजित होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। क्या है पूरी खबर आइए विस्तार से जानते हैं।

Gautam Gambhir करेंगे लीजेंड्स लीग क्रिकेट-2 में शिरकत

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने शुक्रवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आगामी दूसरे संस्करण में अपनी भागीदारी की पुष्टि की। गंभीर 2007 (T20 World Cup) और 2011 (50-over World Cup) में भारत की दो विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 2011 विश्व कप फाइनल में गंभीर का 97 रन अभी भी हर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक को खुशी देता है। इसके अलावा उन्होंने 2012 और 2014 में दो आईपीएल सीज़न जीतने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व किया था। हाल ही में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा होने की पुष्टि करते हुए गौतम गंभीर ने कहा,

''मुझे यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं लेजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने जा रहा हूं। 17 सितंबर से मैं लीग में खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा। मैं क्रिकेट के मैदान पर दोबारा वापसी करने के लिए उत्साहित हूं। मेरे लिए क्रिकेट के मैदान पर रहना बेहद गर्व की बात है।"

ऐसा रहा है Gautam Gambhir का करियर

Gautam Gambhir

147 एकदिवसीय और 37 टी 20I में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद गंभीर के नाम सीमित ओवरों के क्रिकेट में 6000 से अधिक रन दर्ज हैं। जबकि आईपीएल के 152 मुकाबलों में इस बल्लेबाज ने 4000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट की शुरुआत सितंबर 2022 से होगी, जिसमें 4 फ्रेंचाइज़ी शामिल होंगी। इस सीजन में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। वहीं, टूर्नामेंट के शुरुआत होने से पहले भारत के महाराजाओं और वर्ल्ड जायंट्स के बीच एक विशेष मैच 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।

Gautam Gambhir Legends Cricket League legends league cricket-2022 Legends League 2022