New Update
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा को वापस बुला लिया गया है. जबकि टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों का पत्ता साफ कर दिया गया है. ऐसे में फैंस चयनकर्ताओं के सिलेक्शन से काफी गुस्सा भी हैं.
श्रीलंका के खिलाफ एक टैलेंटेड खिलाड़ी को गौती ने नजरअंदाज कर दिया है, जो पृथ्वी शॉ की तरह खतरनाक बल्लेबाजी करता है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि गंभीर उसे टीम इंडिया का दूसरा शॉ बनाने की जद्दोजहद में लग गए हैं.
Gautam Gambhir के कार्यकाल में दूसरा पृथ्वी शॉ बनने की कगार पर ये खिलाड़ी
- BCCI ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमों में काफी बदलाव देखने को मिला है. लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कमान संभालते ही उनके चहीते श्रेयस अय्यर की वापसी हो गई है.
- उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में चुना गया है. अय्यर ने पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला था. इसके बाद अब जाकर उनकी वापसी हुई है.
- जबकि जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार शतक ठोकने वाले ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को पृथ्वी शॉ की तरह नजरअंदाज कर दिया गया है. जो गंभीर का चौंका देने वाला फैसला है.
गंभीर के कोचिंग में शुरू हुआ पक्षपात
- जब नए कोच की बहाली होती है तो कई खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जाता है. जबकि पसंदीदा प्लेयर्स की एंट्री हो जाती है.
- क्रिकेट में हमेशा ऐसा देखने को मिलता रहा है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.
- बता दें कि गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनने से पहले वो KKR के लिए मेटॉर की भूमिका निभा रहे थे. वहीं अब जब वो लंका दौरे के जरिए अपना पहला दौरा करने जा रहे हैं तो स्क्वॉड में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.
- अभिषेक शर्मा उन खिलाड़ियों में हैं जो मौका मिलने के बाद निखर सकते हैं. लेकिन पृथ्वी शॉ की तरह उन्हें अगली ही सीरीज से दूध की मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया गया.
टैलेंटेड खिलाड़ी बनाया बलि का बकरा
- श्रीलंका के खिलाफ सिलेक्शन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. जिम्बाब्वे दौरे पर विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक शर्मा के जैसे अब बुरे दिन शुरू हो गए हैं.
- जबकि फ्लॉप रहे रियान पराग को दोनों सीरीज के स्क्वाड में शामिल किया गया है. श्रेयस अय्यर की वापसी कराई गई है। सवाल ये उठता है कि जब बिना रन बनाए रियान को मौका दिया जा सकता है तो आखिर अभिषेक को क्यों नजरअंदाज किया गया. इसी तरह से उनके साथ पक्षपात होता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब पृथ्वी शॉ जैसा हाल इस युवा खिलाड़ी का भी होगा।