इस खास प्लानिंग के तहत आखिरी ओवर में बैटिंग करने आते है एमएस धोनी, गौतम गंभीर ने कर दिया चौकाने वाला खुलासा 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
MS Dhoni इस खास प्लानिंग के तहत आखिर ओवर में आते हैं बैटिंग करने,  गौतम गंभीर ने कर दिया खुलासा 

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल के 17वें सीजन से पहले CSK की कप्तानी को अलविदा कह दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी आईपीएल करियक का अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं. ऐसे में उनके फैंस और चाहने वाले माही को अधिक से अधिक बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन, फैंस की शिकायत की उन्हें थोड़ा उपर बल्लेबाजी करने आना चाहिए ताकि फैंस धोनी के लंबे-लंबे छक्के देख सके. लेकिन, धोनी आखिरी ओवर में खास प्लानिंग के तहत बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं. इस बात का खुलासा पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने किया है.

MS Dhoni लास्ट ओवर में क्यों आते हैं बल्लेबाजी करने ?

  • महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल में सबसे सफल कप्तानों में होती है. उन्होंने अपने कार्यकाल में CSK को 5 बार चैंपियन बनाया है. इतना ही नहीं धोनी आपीएल में सबसे घातक फिनिशरों में भी शुमार होते हैं.
  • IPL 2024 में वह अपने पुराने अवतार में लौटते दिख रहे हैं. इस सीजन धोनी का स्ट्राइक 200 के पार रहा है जो अपने आप में काबिले ए तारिफ है. गौतम गंभीर के मुताबित धोनी एक खास प्लानिंग के तहत लास्ट में बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं. गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर बात करते हुए कहा,

“धोनी के सिर्फ 8-10 गेंदों का सामना करने के पीछे चेन्नई सुपरकिंग्स की स्ट्रैटजी है. इससे धोनी को खुलकर बैटिंग करने में आजादी मिलती है.हर टीम्स की अलग-अलग रणनीति होती है और चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले 2-3 सालों से ऐसा किया है. इस आजादी ने धोनी को अधिक प्रभाव डालने का मौका दिया है.”

Gautam Gambhir ने कहा इस वजह से खुलकर खेलते हैं

  • चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं तो मैच में कुछ खास रह नहीं जाता है. उन्हें 1 से 2 ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है. जहां कंडीशन ऐसी होती है कि उन्हें पॉवर हिटिंग दिखाते हुए बड़े शॉट्स खेलने होते हैं.
  • आखिर में कम गेंदों पर बनाए गए रन काफी इम्पैक्ट छोड़ते हैं. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)  का कहना हैं कि जब आप 25-309 गेंदे खेलते हैं तो पारी को आगे बढ़ाना होता है, लेकिन 8-10 गेंदे रह जाने पर धोनी खुलकर खेल सकते हैं.

IPL 2024 में 200 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन

  • इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 10 मैच खेले हैं. जिसमें उन्हें 2 बार बल्लेबाजी नहीं आई. जबकि 7 बार बिना आउट हुए नाबाद लौटे हैं. धोनी ने 10 मैचों में 110.00 की औसत से 110 रन बनाए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि उनका अंत में बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकरेट 229.17 के पार का रहा है.

यह भी पढ़े:  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार हुई टीम इंडिया, PCB ने खुद बयान देकर किया खुलासा

यह भी पढ़े:  रिंकू सिंह के लिए टीम इंडिया में तबादला करेंगे रोहित शर्मा! जल्द फैंस को देंगे ये बड़ा सरप्राइज, सामने आया ताजा अपडेट

Gautam Gambhir MS Dhoni csk IPL 2024