"देश के लिए...", जय शाह और गौतम गंभीर के बीच हुई बातचीत का हुआ खुलासा, BCCI ने ऐसे मना लिया!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"देश के लिए...", जय शाह और Gautam Gambhir के बीच हुई बातचीत का हुआ खुलासा, BCCI ने ऐसे मना लिया!

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और केकेआर को अपनी मेंटरशिप में आईपीएल 2024 का खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि गंभीर राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच बनने जा रहे हैं.

अब इस खबर को लेकर क्रिकबज पर एक अहम रिपोर्ट छपी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर का टीम इंडिया का हेड कोच बनना लगभग तय है. इसकी सिर्फ घोषणा की जानी है. इसी सीजन केकेआर के साथ बतौर मेंटर जुड़े गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच के लिए कैसे माने उसका खुलासा क्रिकबज ने किया है.

Gautam Gambhir को बीसीसीआई ने कैसे मनाया?

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का किरदार और सार्वजनिक जीवन में एक ऐसे व्यक्ति की रही है जो खुद से पहले, किसी खिलाड़ी या टीम से पहले देश को रखता है. गंभीर की इसी योग्यता ने उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप जॉब के लिए योग्य बनाया है.
  • ऐसा नहीं कि दूसरे कोच में राष्ट्रभक्ति कम है लेकिन गंभीर शायद इस चीज को ज्यादा महसूस कर पाए हैं. इसी वजह से जब बीसीसीआई ने 'देश के लिए करना है' नारे के साथ गंभीर को कोच पद के लिए अप्रोच किया तो वे इसके लिए ना नहीं कर सके.
  • अब लगभग यह तय है कि गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बनने वाले हैं. आईपीएल 2024 के फाइनल मैच के बाद बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) और गंभीर को लंबे समय तक बातचीत करते देखा गया था.
  • क्रिकबज की रिपोर्ट में ये बात भी कही गई है कि गंभीर केकेआर छोड़ने के संबंध में शाहरुख खान और अन्य सक्षम लोगों को जानकारी है.
  • बता दें कि गंभीर ने हेड कोच पद के लिए अप्लाई किया है या नहीं इस पर कोई जानकारी बीसीसीआई की तरफ से नहीं दी गई है.

केकेआर में कभी भी हो सकती है वापसी

  • केकेआर के साथ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का सफर बेहद शानदार रहा है. 2011 से लेकर 2017 तक इस टीम के कप्तान रहे गंभीर ने 2012 और 2014 में टीम को चैंपियन बनाया था.
  • बतौर मेंटर पहले ही सीजन (आईपीएल 2024) में चैंपियन बना दिया. केकेआर के ओनर शाहरुख खान अगले 10 साल तक गंभीर को मेंटर रखने को तैयार हैं.
  • गंभीर का कद बड़ा है और उनके लिए देश की टीम को कोचिंग देना ज्यादा संतोषजनक है. इसलिए उन्होंने बीसीसीआई को हामी भरी है. कुछ शर्तों पर बात चल रही है.
  • कुछ दिन बाद गंभीर की ताजपोशी हो सकती है. बता दें कि केकेआर में गंभीर कभी भी वापस आ सकते हैं लेकिन टीम इंडिया की कोचिंग का अवसर फिर उन्हें न मिले. इसी वजह से गंभीर एक बार फिर नीली जर्सी की तरफ बढ़ चले हैं.

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर बनने वाले हैं भारत के अगले T20 कप्तान, इस दौरे पर संभाल सकते हैं कमान

केकेआर की बदकिस्मती

  • केकेआर की बदकिस्मती रही है कि जो भी कोच टीम को अच्छे पोजिशन पर ले जाता है. वो अगले सीजन से पहले टीम से अलग हो जाता है.
  • 2012 और 2014 में खिताब दिलाने वाले कोच ट्रेवर बेलिस 2015 आईपीएल से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच बन गए थे. 2021 में केकेआर को फाइनल में पहुँचाने वाले ब्रैंडन मैक्कुलम इंग्लैंड के कोच बन गए थे.
  • इंग्लैंड के वॉइट बॉल कोच मैथ्यू मॉट भी केकेआर के कोच रह चुके हैं. अब आईपीएल 2024 में टीम को चैंपियन बनाने वाले गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम के कोच बनने जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं- शिखर धवन करने वाले है मिताली राज से शादी, खुद दी सोशल मीडिया पर जानकारी, मच गया हड़कंप

bcci indian cricket team jay shah Gautam Gambhir