VIDEO: गौतम गंभीर ने विराट कोहली को दिखाया नीचा! बाबर आजम की तारीफ में बांधे पुल, भारतीयों को नहीं होगा बर्दाश्त
Published - 23 Sep 2023, 12:04 PM

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह क्रिकेट पर खुलकर अपनी बात रखते हैं. जिसकी वजह से गौतम सुर्खियों में आ जाते हैं. विश्व कप से पहले गंभीर से विराट कोहली और बाबर आजम की बल्लेबाजी से संबधित एक सवाल पूछा गया.
गंभीर ने किंग कोहली को छोड़ बाबर की तारीफ में कसीदें पढ़ने शुरु कर दिए. उनक इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक भूचाल सा आ गया है. अगर आप भी विराट के फैन हो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के इस बयान से आपको गहरी ठेस पहुंच सकती है.
Gautam Gambhir ने विराट, नहीं बल्कि बाबर को चुना
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली की दुश्मनी का पुराना रिश्ता है. गंभीर भले ही कह चुके हो की मेरा उनके साथ कोई मनमुटाव नहीं है. लेकिन जब उनके सामने विराट कोहली का जिक्र आता है तो गंभीर उन्हें नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.
स्टार स्पोर्ट्स के एक टीवी नें शॉ #Worldcupstar में जब उसने टीवी शॉ में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जो रूट, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और केन विलियमसन में किसी एक खिलाड़ी को चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को नहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को चुना. इतना ही नहीं गौतम में बाबर की तारीफ करते हुए
"बाबर आजम के पास बेस्ट बल्लेबाज बनने के लिए सभी गुण हैं. उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए काफी समय मिलता है. डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन बाबर आजम की बल्लेबाजी में एक अलग ही क्लास है. जो उन्हें इन सब से अलग बनाती है."
यहां देखें वीडियो -
Gautam Gambhir: Babar Azam ke paas alag level ki quality hai 👀
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) September 23, 2023
Waiting for you to deliver in big games @babarazam258 pic.twitter.com/3kLt6VmtVe
गौतम कई मौके पर विराट की कर चके हैं आलोचना
हालांकि उनका सैम्पल साइज काफी छोड़ा. मगर बाबर को कोहली की बराबरी करने में काफी समय लगेगा. दुनिया का एक तबका विराट को बाबर से बेहतर बल्लेबाज मानता है है. लेकिन यह बात गंभीर को पसंद नहीं है. हालांकि यह उनकी अपनी निजी राय है.
मगर कई मौके पर देखा गया है कि विराट की आलोचना करने में कोई कोताही नहीं बरतते हैं. जब विराट अपने करियर के सबसे बुरे पेच गुजर रहे तो तब पूरी दुनिया उन्हें सपोर्ट कर ही थी. लेकिन गंभीर अकेले ऐसे भारतीय थे जो उन्हें टीमसे बाहर कर सूर्यकुमार को नंबर-3 पर खिलाए जाने की मांग कर रहे थे.
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के दोस्तों की भेंट चढ़ेगा वर्ल्ड कप 2023 का सपना, ये 3 खिलाड़ी घर में कटवाएंगे टीम इंडिया की नाक