गौतम गंभीर ने इस फ्लॉप खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की उठाई मांग, बोले - उसके बिना जीत नहीं..."

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Gautam Gambhir ने इस फ्लॉप खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की उठाई मांग, बोले - "उसके बिना जीत नहीं"

Gautam Gambhir: एशिया कप के बाद 5 अक्टूबर से भारत मे विश्व कप 2023 (World Cup) शुरु होने जा रहा है. जिसके लिए रोहित शर्मा और अजीत अगरकर द्वारा 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. आईसीसी के इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की वापसी होने जा रही है.

हालाकि एक ऐसे खिलाड़ी को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है. जो लगातार इस प्रारुप में फ्लॉब साबित हो रहा है. उसके बावजूद भी (Gautam Gambhir) ने इस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी.

Gautam Gambhir ने सूर्यकुमार पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

publive-image Gautam Gambhir

एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान का एक बार आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया. सूर्या एक मैच विनर खिलाड़ी है जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल देते हैं. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के शो ''क्रिकेट लाइव'' में सूर्यकुमार पर सर्चा करते हुए कहा,

''सूर्यकुमार यादव का प्लेइंग एलेवन में होना बेहद जरूरी है, क्योंकि आपको नंबर-7 पर एक्स फैक्टर बल्लेबाज चाहिए जो कहीं से भी मैच जिताने का दम रखता हो. हालांकि उसके लिए रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या का रन बनाना भी जरूरी है.''

वनडे में है शर्ननाक आकंड़े

Suryakumar yadav

भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों में से एक है. यादव को विश्व कप के 15 सदस्यीय स्क्वाड में चुना गया है. हालांकि वनडे प्रारुप में सूर्या कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं.

सूर्या ने अब तक 26 वनडे खेले हैं, जिसमें वे सिर्फ 511 रन ही बना सके हैं. सूर्या वनडे में महज़ 24.33 की औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक देखने को मिले.

विश्व कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.

यह भी पढ़े: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने जड़ दिया ‘तिहरा शतक’, सचिन-सहवाग के खास क्लब में बनाई जगह 

Gautam Gambhir asia cup 2023 Suryakumar Yadav