वर्ल्ड कप 2023 आते ही गौतम गंभीर के बदले सुर, रोहित नहीं अपने सबसे बड़े दुश्मन खिलाड़ी की कप्तानी की तारीफ में पढ़े कसीदे
Published - 30 Sep 2023, 06:57 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: विश्व कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. टीम इंडिया इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में घर में विश्व कप खेल रही है. फैंस रोहित से काफी उम्मीदें लगाकर बैठे हैं. हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले पूर्व खिलाड़ियों की बयानबाज़ी शुरु हो चुकी है. इस कड़ी में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम शामिल हुआ. उन्होंने अपने बयान में सबसे बड़े दुश्मन खिलाड़ी की कप्तानी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. अब आखिर उन्होंने ऐसा क्या कुछ कह दिया है आइये जानते हैं.
Gautam Gambhir के वर्ल्ड कप 2023 में अचानक बदले सुर
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने बयान में पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ी बात कही है. वैसे तो वह धोनी पर अक्सर कटाक्ष करते हुए नज़र आते हैं. लेकिन इस बार पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने पूर्व कप्तान की जमकर तारीफ की है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,
"इंडियन क्रिकेट में एमएस धोनी की कप्तानी की बराबरी कोई नहीं कर सकता, कई कप्तान आए हैं और कई कप्तान आएंगे लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई उनकी कप्तानी की बराबरी कर सकता है, जिस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी में 3 आईसीसी ट्रॉफी जीतीं, मुझे नहीं लगता कि इससे बड़ी कोई उपलब्धि हो सकती है".
Gambhir said "No one can match MS Dhoni's Captaincy in Indian cricket, many captains have come & many captains will come but I don't think anyone can match his captaincy. The man who won 3 ICC Trophies in his captaincy, I don't think anything can be bigger than this".
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 29, 2023pic.twitter.com/5cNMd9o3oV
अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं गंभीर
हालांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अक्सर अपने तीखे बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर सर्खियां बिखेरते हैं. कई बार बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने कैप्टन कूल पर कटाक्ष कर किया है. इसके अलावा वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं लेकिन एमएस धोनी (MS Dhoni) की इस तरह अचानक तारीफ करना फैंस के लिए समझ से परे हैं. बता दें कि उन्होंने हाल ही मे अपना पसंदीदी कप्तान एमएस धोनी को नहीं बल्कि अनिल कुंबले को बताया था.
MS Dhoni के नाम 3 आईसीसी ट्रॉफी
साल 2007 में एमएस धोनी को पहली बार टी-20 विश्व कप की कप्तानी सौंपी गई थी, जहां पर उन्होंने टी-20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया था. इसके बाद धोनी ने साल 2011 में वनडे विश्व कप तो साल 2013 में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी को भारत के नाम किया था और शायद दुनिया इसलिए उन्हें भारत का सबसे सफल कप्तान बताती है. ये उपलब्धि किसी भी भारतीय कप्तान के नाम दर्ज नहीं है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: 1 खिलाड़ी जो अकेले दम पर बना सकता हैं वर्ल्ड कप चैंपियन और एक जो बन सकता टीम इंडिया की हार का विलेन
Tagged:
World Cup 2023 team india MS Dhoni Gautam Gambhir