गौतम गंभीर के अचानक बदले सुर, अपने सबसे बड़े दुश्मन खिलाड़ी को बताया बेस्ट बैटिंग पार्टनर
Published - 22 Nov 2023, 04:25 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। किसी भी मामले में वह अपनी राय देने से जरा भी नहीं कतराते हैं। चाहे उन्हें किसी खिलाड़ी को फटकार लगानी हो या टीम को सलाह देनी हो, वह कभी पीछे नहीं हटते। वहीं, हाल ही में गौतम गंभीर ने ऐसा बयान दिया है, जिसको सुनकर भारतीय फैंस हैरान रह गए। उन्होंने अपने बेस्ट बैटिंग पार्टनर का खुलासा किया है। लेकिन चौंका देने वाली बात यह है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने वीरेंद्र सहवाग को अपना पसंदीदा साथी बल्लेबाज मानने से इनकार कर दिया है।
Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को बताया अपना पसंदीदा बैटिंग पार्टनर
दरअसल, हाल ही में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ हुए इंटरव्यू के दौरान अपने पसंदीदा बैटिंग पार्टनर का खुलासा किया है। उनका कहना है कि लोगों को लगता है वीरेंद्र सहवाग उनके पसंदीदा साथी बल्लेबाज थे, लेकिन ऐसा नहीं है। पूर्व खिलाड़ी ने बताया,
"मेरे पसंदीदा क्रिकेट पार्टनर एमएस धोनी थे। लोग सोचते हैं कि मेरा पसंदीदा बल्लेबाजी साथी वीरेंद्र सहवाग था, लेकिन वास्तव में मुझे धोनी के साथ खेलना ज्यादा पसंद था, खासकर सफेद गेंद वाले क्रिकेट में। हम दोनों ने साथ में कई बड़ी साझेदारियां की हैं।"
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
कप्तानी के लिए उसने अपने अंदर के बल्लेबाजों को त्याग दिया: Gautam Gambhir
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि एमएस धोनी ने कप्तानी की वजह से अपने अंदर के बल्लेबाज को त्याग दिया है। गौतम गंभीर ने दावा किया,
"लोग हमेशा एमएस धोनी और एक कप्तान के रूप में उनकी उपलब्धियों के बारे में बात करते हैं, जो बिल्कुल सच है, लेकिन मुझे लगता है कि कप्तानी के कारण उन्होंने अपने अंदर के बल्लेबाज का त्याग कर दिया और वह अपने बल्ले से बहुत कुछ हासिल कर सकते थे, जो उन्होंने किया नहीं। ऐसा तब होता है जब आप कप्तान होते हैं, क्योंकि उस समय आप अपनी टीम को आगे रखते हैं और अपने बारे में भूल जाते हैं।"
गौरतलब है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अक्सर एमएस धोनी को लेकर बोल्ड बयान देते नजर आए हैं. इसलिए फैंस उन पर एमएस धोनी के खिलाफ बोलने का भी आरोप लगाते हैं. हालांकि, अब गौतम गंभीर ने एमएस धोनी को अपना पसंदीदा बल्लेबाज बताकर ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
Gautam Gambhir indian cricket team Virender Sehwag MS Dhoni team india