"मेरे पास घर पर 2 मेडल पड़े हैं इसलिए..", Gautam Gambhir ने इंग्लैंड दौरे से पहले बयान देकर चौंकाया
Published - 24 May 2025, 12:20 PM | Updated - 24 May 2025, 12:26 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारतीय टीम को गौतम गंभीर की देख रेख इंग्लैंड का दौरा करना है। 20 जून से इस सीरीज का आगाज होना है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में इस सीरीज का सबसे ज्यादा दायित्व गौतम गंभीर पर होगा। जिसे निभाने के लिए हेड कोच पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन इसी बीच उन्होंने देश को रिप्रेंजेट करने को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनके पास दो मेडल हैं। लोग अगर अपने करियर को नेगेटिव तरह से देखेंगे, तो अफसोस होगा।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ अपनी दोस्ती पर खुलासा कर गंभीर ने की आलोचकों की बोलती बंद
मेरे पास हैं दो विश्वकप मेडल- Gautam Gambhir

भारतीय टीम के इंग्लैंड जाने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने देश को रिप्रेंजेट करने को लेकर हैरान वाली बात कह दी है। न्यूज 18 पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि,
'मुझे किसी बात का अफसोस नहीं है। मेरे पास घर पर दो विश्व कप मेडल हैं। मुझे बताएं कि भारत में कितने लोग हैं, बहुत कम लोगों के पास घर पर दो विश्व कप मेडल हैं। अगर आप अपने करियर को नेगेटिव नजरिए से देखते हैं, तो आप कह सकते हैं कि मैं 100 टेस्ट खेल सकता था, काश मैं और अधिक कप्तानी कर सकता। लेकिन मैंने अपने देश के लिए बेस्ट दिया।'
रोहित और विराट के इंग्लैंड ने जाने पर क्या बोले Gautam Gambhir
विराट कोहली और रोहित शर्मा के इंग्लैंड सीरीज से पहले रिटायरमेंट लेने को लेकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि जब सीनियर खिलाड़ी टीम में मौजूद नहीं होते हैं, तो अन्य युवा खिलाड़ियों को अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि 'हम दो ऐसे सीनियर खिलाड़ियों के बिना उतरेंगे जिन्हें काफी अनुभव है और कई बार मुझे लगता है कि ये अन्य लोगों के लिए अवसर है जो जिम्मेदारी लेना चाहते हैं।'
आगे उन्होंने कहा कि 'हां, ये दौरा कठिन होगा, लेकिन कई लोग हैं जो जिम्मेदारी उठा सकते हैं। ऐसा ही सवाल मुझसे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भी पूछा गया था। जब बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं थे और तब भी मैंने यही चीज कही थी कि किसी खिलाड़ी के बाहर होने से अन्य खिलाड़ी के लिए अवसर खुल सकते हैं जो अपने देश के लिए विशेष करना चाहता है। उम्मीद है कि कई अन्य खिलाड़ी भी होंगे जो अवसर मिलने का इंतजार कर रहे हैं'।
जल्द हो सकता है कप्तान का ऐलान
भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले इंडिया ए के मुकाबलों के लिए टीम की अनाउंसमेंट हो चुकी है। लेकिन शनिवार को अब बीसीसीआई के टीम की अनाउंसमेंट की संभावना जताई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की देख रेख में टीम का कप्तान बनाकर इंग्लैंड रवाना किया जाएगा।
देखिए ट्वीट-
Gautam Gambhir said - "I don't regret anything. I have two World Cup medals at home. Tell me how many people in India, a very few people have two WC medals at home. If you look back at your career from a negative perspective, then you can say I could have played 100 Tests, wish I… pic.twitter.com/KEJgt6YIRK
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 24, 2025
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के साथ अपने कनेक्शन पर क्या बोले गौतम गंभीर