गौतम गंभीर की राजनीति का शिकार बना शास्त्री-द्रविड़ का चहेता, हार्दिक-स्टोक्स से ज्यादा खतरनाक है ये ऑलराउंडर

author-image
CA Hindi Desk
New Update
गौतम गंभीर की राजनीति का शिकार बना शास्त्री-द्रविड़ का चहेता, हार्दिक-स्टोक्स से ज्यादा खतरनाक है ये ऑलराउंडर

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेटर्स इस समय घरेलू क्रिकेट में व्यस्त हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी करने की कोशिश में लगे हुए है। कुछ खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं की नजर है तो वहीं कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने ध्यान देना ही छोड़ दिया है।

इनमें से एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे एक समय हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की टक्कर का ऑलराउंडर माना जाता था। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल में इस खिलाड़ी को भरपूर मौके मिलते थे। लेकिन अब इस क्रिकेटर का करियर लगभग खत्म होता माना जा रहा है। आखिर कौन है ये खिलाड़ी, चलिए आपको बताते हैं...

यह भी पढ़ेंः KKR ने जिसे समझा खोटा सिक्का, उसी ने दिलीप ट्रॉफी में ठोकी बैक टू बैक फिफ्टी, मेगा ऑक्शन करेगा अब मोटी कमाई

Gautam Gambhir के कारण खत्म हो रहा है इस खिलाड़ी का करियर

  • शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) एक समय भारतीय टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होनें अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों से ही टीम इंडिया (Team India) के लिए शानदार योगदान दिया।
  • शार्दुल की तुलना कुछ सालों पहले तक हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज ऑलराउंडर से होने लगी थी। लेकिन अब उन्हें टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है।
  • इन दिनों उनका नाम चर्चा तक में नहीं है। इसका मुख्य कारण हेड कोच गौतम गंभीर को माना जाता है।

Ravi Shastri और Rahul Dravid को था Shardul Thakur पर भरोसा

  • भले ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भविष्य के लिए युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता रहे हो लेकिन रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम का एक अहम खिलाड़ी मानते थे।
  • इन दोनों के कार्यकाल में शार्दुल को टीम से कम ही ड्रॉप होते देखा जाता था। उन्होनें ऐसे मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई, जिसे भारत गवा ही चुका होता था।
  • 2021 गाबा टेस्ट में शार्दुल ने टीम इंडिया की ऐताहासिक जीत में अहम योगदान दिया था। उनके इस खेल के लिए फैंस शार्दुल को 'लॉर्ड' शार्दुल कहकर भी बुलाने लगे थे।

Shardul Thakur के करियर पर एक नजर

  • शार्दुल ने भारत के लिए 11 टेस्ट मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 800 रन बनाने के साथ 31 विकेट लिए।
  • इसके अलावा वनडे में शार्दुल के नाम 47 मुकाबलों में 2014 रनों के साथ 65 विकेट और 25 टी20 मुकाबलों में 772 रनों के साथ 33 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ ईशान किशन ने खत्म किया इस फ्लॉप भारतीय बल्लेबाज का करियर, सालों बाद होगा टीम से बाहर

Gautam Gambhir team india Shardul Thakur