विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला है। यह मैच लंदन के ओवल स्टेडियम में 7 जून को खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर कोमेंटेटर्स ने अभी से अपनी राय देना शुरू कर दी है। लेकिन, इसी कड़ी में भारतीय टीम को दो बार विश्व कप जीताने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज और कॉमेंटेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री को उनके उटपटांग बयान पर पलटवार करते हुए दोनो को जमकर फटकार लगाई है।
गौतम गंभीर ने सुनाई शास्त्री और गावस्कर को खरी-खोटी
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर क्रिकेट के जानकार और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे है। ऐसे में ही सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने केएस भरत की जगह फाइनल मुकाबले में केएल राहुल को बेहतर विकेटकीपर विकल्प बताया था। गावस्कर और शास्त्री ने कहा था कि, "केएस भरत को लेकर यह कैसे कहा जा सकता है कि वह एक सही विकेटकीपर खिलाड़ी नहीं हैं। सिर्फ चार मैचों में आप किसी की काबिलियत को किस तरह आंक सकते हैं।"
इसी पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) तिलमिला उठे है। उन्होंने गावस्कर और शास्त्री को जुबानी जंग के जरिए जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि,
"जो यह कह रहे हैं कि केएस भरत अच्छे विकेटकीपर नहीं है उन्हें पहले अपनी तरफ देखना चाहिए कि वह कब तक फ्लॉप रहे और कब तक उन्होंने रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में आपको हमेशा ही एक अच्छे विकेटकीपर के साथ जाना होता है। अगर केएल राहुल को फाइनल में जगह मिलती है, तो उसे उनकी बल्लेबाजी के कारण। इंग्लैंड में एक पार्ट टाइम विकेटकीपर के साथ जाना सही नहीं है।"
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी WTC के फाइनल में कांटे की जंग
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम को 2-1 से करारी पटखनी दी थी। किसी ने कल्पनी नहीं की थी की कंगारू की इस सीरीज में ऐसी स्थिति भी देखने को मिली। हालांकि, सीरीज के दो मुकाबले हारने के बाद स्टीव स्मिथ की कप्तानी में कंगारू टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी की थी और भारत को मात दी थी।
लेकिन, सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रॉ होने के कारण टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमाया। इसी के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की दोनो फाइनल टीम का भी ऐलान हो गया था। भारत को मुकाबला 7 जून को इग्लैंड में होने वाला है। इस महामुकाबले को देखने के लिए दुनियाभर के खेल प्रेमी नजरे गढ़ा कर बेताबी से इंतजार कर रहे है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: W,W,W… मुंबई इंडियंस की 20 साल खिलाड़ी ने रचा इतिहास, WPL इतिहास की ली पहली हैट्रिक, वीडियो वायरल