Hardik Pandya: भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले काफी समय टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। वाइट बॉल क्रिकेट में पांड्या खुद को साबित कर चुके हैं। टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
फैंस टेस्ट क्रिकेट में भी उन्हें वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। अब हार्दिक पांड्या ने खुद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी के संकेत दे दिए हैं। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि वह जल्द ही भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे।
Hardik Pandya ने शुरु की प्रैक्टिस
हार्दिक ने रेड बॉल से गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरु कर दी हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह लाल गेंद से गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उन्हें रेड बॉल से प्रैक्टिस करते हुए देखकर खुश हैं। कई फैंस ने तो दावा ठोक दिया कि हार्दिक का टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना तय है।
Hardik Pandya in the practice session. 🔥 pic.twitter.com/JW5vkVLUZq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 12, 2024
6 साल पहले खेला था आखिरी टेस्ट
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या आखिरी बार 2018 में टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए थे। उन्होनें अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में खेला था। इसके बाद 2019 में उनकी पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी हुई थी। जिसके बाद वह काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे। चोट से वापसी करने के बाद भी उन्होंने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला।
क्या टेस्ट क्रिकेट में वापस लौटेंगे Hardik Pandya?
अचानक रेड बॉल से गेंदबाजी करने के साथ ही हार्दिक पांड्या को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और टीम मैनेजमेंट के कहने पर ही हार्दिक पांड्या ने लाल गेंद से प्रैक्टिस करनी शुरु की है।
हालांकि उनके लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी इतनी आसान नहीं होगी। अगर मैनेजमेंट उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार कर रहा है तो हार्दिक को पहले घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा। दलीप ट्रॉफी से चूकने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि वह बड़ौदा के लिए रेड बॉल क्रिकेट में भाग लेते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ेंः ईशान किशन पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, 2 शतक बनाने के बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से भी हुए बाहर