गौतम गंभीर ने तैयार किया गिल से भी खतरनाक ओपनर, टी20 लीग में गेंदबाजों की कुटाई कर लगा रहा रनों का अंबार

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Gautam Gambhir prepared replacement for Shubman Gill Karan Sharma scored 81 runs in UP T20 League

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर उन खिलाड़ियों में हैं जो हमेशा अपने मन की कहने के लिए जाने जाते हैं. वे किसी वक्तव्य के पहले ये नहीं सोचते कि किसको क्या अच्छा लगेगा और किसको बुरा. लेकिन गौतम गंभीर की पहचान सिर्फ इतनी नहीं है. गंभीर (Gautam Gambhir) युवा खिलाड़ियों को तराशने के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने एक ऐसे युवा खिलाड़ी को तैयार किया है जो भविष्य में टीम इंडिया की तरफ से खेल सकता है और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज के लिए खतरा बन सकता है.

ओपनिंग करते हुए मचा रहा तहलका

Karan Sharma Karan Sharma

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो हैं करण शर्मा. वो करण शर्मा नहीं जो बतौर स्पिनर टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं बल्कि ये करण शर्मा (Karan Sharma) एक युवा बल्लेबाज है जो टी अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से यूपी टी 20 लीग में ओपनिंग करते हुए विपक्षी टीमों के लिए खतरा बना हुआ है. उनके इस प्रदर्शन के पीछे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की बड़ी भूमिका है.

165 की स्ट्राइक रेट से कुटाई

Karan Sharma Karan Sharma

उत्तर प्रदेश टी 20 लीग में लखनऊ फाल्कंस और काशी रुद्रा के बीच खेले गए मैच में काशी रुद्रा की तरफ से खेलते हुए करण शर्मा ने महज 49 गेंदों में 81 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 7 जोरदार छक्के और 5 चौके शामिल रहे. उनकी इस पारी की बदौलत काशी रुद्रा ने 143 के विजयी स्कोर को 14 ओवरों में हासिल कर लिया. जिस तरह से वो बल्ले से गेंदबाजों की कुटाई कर रहे हैं उसे देखते हुए तो ये कहा जा सकता है कि यदि उनकी ये फॉर्म बरकरार रही तो वो गिल जैसे ओपनर खिलाड़ियों का करियर खतरे में पड़ सकता है.

IPL में LSG के लिए खेलते हैं करण शर्मा

Karan Sharma Karan Sharma

करण शर्मा की बल्लेबाजी में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की प्रेरणा और भूमिका इसलिए है क्योंकि वे IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हैं जिसके मेंटर गौतम गंभीर हैं. रवि बिश्नोई और आयुष बडोनी जैसे खिलाड़ियों की तरह करण शर्मा को भी गौतम गंभीर ने तराशा है. 25 साल के इस युवा खिलाड़ी को IPL में सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला है जिसमें वे 16 रन बना सके हैं लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि IPL के अगले सीजन में उन्हें ज्यादा मौके मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- “पिता जी ने हमें बचा लिया”, भारत की जीत से एशिया कप 2023 से बाहर होने से बची पाकिस्तान, तो फैंस ने जमकर लिए मजे

Gautam Gambhir Karan Sharma LSG UP T20 League 2023