"पिता जी ने हमें बचा लिया", भारत की जीत से एशिया कप 2023 से बाहर होने से बची पाकिस्तान, तो फैंस ने जमकर लिए मजे

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SL: "पिता जी ने हमें बचा लिया", भारत की जीत से एशिया कप 2023 से बाहर होने से बची पाकिस्तान, तो फैंस ने लिए मजे

IND vs SL: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने एक रोमांचक अंदाज में श्रीलंका (IND vs SL) को रौंदकर एशिया कप 2023 के फाइनल में एंट्री कर ली है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में वनडे का रोमांच भरपूर देखने को मिला जहां मैच का नतीजा आखिरी विकेट गिरने तक किसी भी खेमे में जा सकता था।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 213 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका सिर्फ 172 रन ही बना पाई। वहीं इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच एक दिलचस्प जंग छिड़ गई है।

भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए 213 रन

Ishan Kishan displayed calm and composure after walking out at a tricky time, India vs Sri Lanka, Asia Cup Super Four, Colombo, September 12, 2023

बात की जाए मैच की तो टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार हुई थी। रोहित शर्मा(53) ने एशिया कप 2023 का लगातार अपना तीसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने शुभमन गिल(19) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की, हालांकि इसके बाद श्रीलंका अपने स्पिनर को लेकर आई। जिसमें से दुनिथ वेल्लालागे ने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी।

उन्होंने अटैक में आते ही शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली(3) को चलता कर दिया। जिसके बाद ईशान किशन(33) और केएल राहुल(39) ने पारी को संभालते हुए 63 रनों की साझेदारी की। जिसे एक बातर फिर वेल्लालागे ने सेंध करते हुए केएल राहुल को चलता कर दिया। अंत में अक्षर पटेल ने 26 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर भारत को 213 रन के संयुक्त स्कोर पर पहुंचाने का काम किया।

IND vs SL: रोमांचक अंदाज में जीता भारत

Kuldeep Yadav finished with 4 for 43 in 9.3 overs, India vs Sri Lanka, Asia Cup Super Four, Colombo, September 12, 2023

वहीं लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की रफ्तार ने जकड़ लिया। पाथुम निसंका, दीमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस क्रमश: 6,2 और 15 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने सदीरा समरविक्रमा(17) और चरित असलंका(22) को चलता कर बैक टू बैक विकेट लिए।

देखते ही सिर्फ 99 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा कर श्रीलंका हार के मुंह में जा रही थी। ऐसे में इस मैच के सबसे बड़े हीरो रहे दुनिथ वेल्लालागे(42*) ने धनंजय डिसिल्वा(41) के साथ पारी को संभाला लेकिन अंत में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने आकर भारत को 41 रनों से जीत दिलाई।

IND vs SL: इस वजह से फैंस के बीच छिड़ी जंग

दरअसल, पाकिस्तान के फाइनल में जाने की उम्मीद भारत के कंधों पर टिकी थी। अगर टीम इंडिया इस मैच को हार जाती तो श्रीलंका फाइनल में कदम रख देती ऐसे में अगर अपने आखिरी मैच में भारत बांग्लादेश को मात दे देता तो भी सीधे फाइनल में एंट्री हो जाती। इस सूरत-ए-हाल में पाक टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ता। लेकिन अब पाकिस्तान श्रीलंका को रौंदकर फाइनल में जा सकता है, ऐसे में पाक फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को शुक्रिया कहा, जिसका एक नमूना आप नीचे देख सकते हैं।

https://twitter.com/itx_sdu56/status/1701656598383366377

https://twitter.com/hfh56iukfu/status/1701655958110495139

यह भी पढ़ेंVIDEO: “मैं पागल हूं BH$#@”, रोहित शर्मा ने केएल राहुल के लाख मना करने पर लिया DRS, फिर गलत होने पर खुद को दी गाली

IND vs SL asia cup 2023 Rohit Sharma