रोहित शर्मा के कप्तानी के खिलाफ बयान दे रहे दिग्गजों पर भड़के गौतम गंभीर, एक-एक को सुनाई खरी-खरी, दिया ऐसा बयान

author-image
Nishant Kumar
New Update
gautam gambhir praised team india player rohit sharma captaincy

Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीते. लेकिन शानदार खेलने के बावजूद टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई. इस हार के बाद करोड़ों फैंस टूट गए हैं. इस हार के बाद रोहित की कप्तानी को लेकर चर्चा हो रही है. इस चर्चा के बीच अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने इस मामले पर अपनी राय रखी है. साथ ही भारतीय कप्तान का समर्थन किया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

Gautam Gambhir ने की Rohit Sharma की तारीफ

publive-image
भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 'मेन इन ब्लू' के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफ की है और कहा है कि उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है. 2011 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी ने कहा कि विश्व कप में लगातार 10 मैच जीतना एक आसान काम नहीं है. पिछले 50 ओवर के विश्व कप में भारत ने जिस तरह से दबदबा बनाया वह बहुत शानदार था.

'रोहित शर्मा ने कप्तानी में बहुत अच्छा काम किया'- गंभीर

publive-image

एक न्यूज पॉडकास्ट पर बात करते हुए गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने इस बारे में बात की. उन्होंने कहा,

"रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कप्तान के रूप में बहुत अच्छा काम किया है 5 आईपीएल जीतना आसान नहीं है जिस तरह से भारत ने पिछले विश्व कप में दबदबा बनाया था, फाइनल से पहले, मैंने वही कहा था, फाइनल में परिणाम जो भी हो, भारत चैंपियन की तरह खेला और एक खराब खेल रोहित को खराब कप्तान नहीं बनाता अगर आप रोहित को खराब कप्तान या टीम को खराब टीम कहते हैं तो यह उचित नहीं है."

गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी दी अपनी राय

इसके अलावा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी देने की वकालत की. इस दौरान 42 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि अगर रोहित अच्छी फॉर्म में हैं तो उन्हें 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करनी चाहिए. .

गंभीर ने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा,

"अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अच्छी फॉर्म में हैं तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करनी चाहिए या अगर वह अच्छी फॉर्म में हैं तो जो भी अच्छी फॉर्म में नहीं है, उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना जाना चाहिए. कप्तानी एक जिम्मेदारी है .पहले आप खुद को एक खिलाड़ी के रूप में चुनते हैं और फिर आपको कप्तान बनाया जाता है. एक कप्तान के लिए प्लेइंग इलेवन में एक स्थायी जगह होनी चाहिए और स्थायी जगह फॉर्म पर निर्भर करती है."

वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा ने किया शानदार प्रदर्शन किया

गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 'मेन इन ब्लू' के लिए अहम भूमिका निभाई थी. 36 वर्षीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने मैचों में भारत की पारी की गति तय की और 11 पारियों में 125.94 की स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए .

ये भी पढ़ें: संजू कप्तान, रिंकू बने उपकप्तान और अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू तय, अफगानिस्तान के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Gautam Gambhir team india Rohit Sharma T20 World Cup 2024