गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी बेस्ट प्लेइंग XI, अपने सबसे बड़े दुश्मन को भी स्क्वॉड में किया शामिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी बेस्ट प्लेइंग XI, अपने सबसे बड़े दुश्मन को भी स्क्वॉड में किया शामिल

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम को 2007 में टी 20 और 2011 में वनडे विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए थे. टीम इंडिया को उन्होंने चैंपियन टीम बताया था और कप्तान रोहित शर्मा की भी जमकर तारीफ की थी. विश्व कप 2023 के दौरान कमेंट्री करते हुए सभी मैचों पर करीब से नजर रखने वाले इस दिग्गज ने टूर्नामेंट की समाप्ती के लगभग 10 दिन बाद अपने टॉप 11 खिलाड़ियों का नाम बताया है.

इसमें टूर्नामेंट के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी देशों के खिलाड़ियों का नाम शामिल है. गंभीर की टीम में पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाड़ी जगह नहीं बना सके हैं. आईए देखते हैं गंभीर की प्लेइंग XI में भारत और अन्य देशों के किन खिलाड़ियों को जगह मिली है.

रोहित शर्मा के साथ इस खिलाड़ी को बनाया ओपनर

Rohit Sharma Rohit Sharma

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी प्लेइंग XI में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को बतौर ओपनर शामिल किया है.  रोहित शर्मा ने विश्व कप में 11 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़ते हुए 125.94 की स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए थे और टूर्नामेंट के दूसरे टॉप स्कोरर थे. वहीं क्विंटन डिकॉक ने 10 मैचों में 4 शतक लगाते हुए 594 रन बनाए थे और तीसरे टॉप स्कोरर थे.

मध्यक्रम में इन बल्लेबाजों को दिया मौका

Virat Kohli Virat Kohli

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी प्लेइंग XI में तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर डेरिल मिचेल और पांचवें नंबर पर हेनरिक क्लासेन को रखा है. कोहली 11 मैचों में 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 765 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर थे. वे प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे थे. डेरिल मिचेल में 10 मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 552 रन बनाए थे वे पांचवें टॉप स्कोरर थे. हेनरिक क्लासेन ने 10 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 373 रन बनाए थे.

3 ऑलराउंडर्स को भी दी तवज्जो

Glenn Maxwell Glenn Maxwell

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी टीम में  ग्लेन मैक्सवेल, अज़मतुल्लाह उमरज़ई और मार्को जेनसन के रुप में 3 ऑलराउंडर्स को जगह दी है और उन्हें बल्लेबाजी क्रम में छठे, सातवें और आठवें स्थान पर रखा है. अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जड़ ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले ग्लेमन मैक्सवेल ने 9 मैचों में 2 शतक लगाते हुए 400 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट लिए थे. अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने  9 मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 353 रन बनाने के साथ 7 विकेट लिए थे. वहीं मार्को यानसेन ने 9 मैचों में 17 विकेट लेने के साथ ही 157 रन बनाए थे.

एक स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों भी प्लेइंग-XI में शामिल

Mohammed shami jasprit Bumrah Mohammed Shami Jasprit Bumrah

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी प्लेइंग XI में राशिद खान के रुप में एक स्पिनर और मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के रुप में दो तेज गेंदबाजों को मौका दिया है. शमी 7 मैचों में 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर थे तो 11 मैचों में 20 विकेट लेकर बुमराह चौथे श्रेष्ठ गेंदबाज थे. राशिद खान ने 9 मैचों में 11 विकेट लिए थे.

Gautam Gambhir की विश्व कप 2023 की श्रेष्ठ प्लेइंग XI

क्विटंन डीकॉक, रोहित शर्मा, विराट कोहली, डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन मैक्सवेल, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मार्को जेनसन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 19 टीमों ने किया क्वालिफाई, अभी भी 1 सीट के लिए भिड़ रही ये 3 टीमें

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

Gautam Gambhir Virat Kohli team india Rohit Sharma World Cup 2023