T20 WC 2024: विश्व कप 2023 के बाद आईसीसी का अगला बड़ा इवेंट टी 20 विश्व कप 2024 (T20 WC 2024) है. टी 20 विश्व कप जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है. इस विश्व कप में 20 टीमें खेलती नजर आएंगी और कुल 55 मैच खेले जाने हैं. 20 में से 19 टीमें ने तो इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है जबकि शेष 1 स्थान के लिए 3 टीमों के बीच जंग जारी है. आईए आपको बताते हैं किन 19 टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है और किन 3 टीमों के बीच आखिरी स्थान के लिए लड़ाई जारी है.
T20 WC 2024: इन 19 टीमों ने बनाई जगह
Nepal Cricket Team
टी 20 विश्व कप 2024 (T20 WC 2024) में जिन 19 टीमों मे जगह बना ली है वे हैं वेस्टइंडीज, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापूआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया. नेपाल पहली बार आईसीसी के किसी बड़े इवेंट में पहुँची है.
1 स्थान के लिए 3 टीमों के बीच टक्कर
Zimbabwe Cricket Team
आईसीसी टी 20 विश्व कप 2024 (T20 WC 2024) में बचे हुए एक स्थान को भरने के लिए नामीबिया में अफ्रीका क्वालिफायर खेला जा रहा है. इस खाली स्लॉट में कोई अफ्रीकन टीम ही आनी है. एक सीट के लिए जिंबाब्वे, युगांडा और कीनिया के बीच कड़ा संघर्ष है. देखना होगा बाजी किसके हाथ लगती है. वैसे युगांडा ने जिंबाब्वे को हराकर एक उलटफेर तो किया है लेकिन जिंबाब्वे वापसी करते हुए विश्व कप में जगह बना सकती है.
टी 20 विश्व कप के इतिहास पर एक नजर
T20 World Cup 2024
टी 20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में हुई थी. टी 20 विश्व कप 2024 (T20 WC 2024) इस टूर्नामेंट का 9 वां संस्करण होगा. 2007 में अफ्रीका में हुए पहले टी 20 विश्व कप को भारत ने जीता था. 2009 में इंग्लैंड में हुए दूसरे विश्व कप को पाकिस्तान ने जीता था. 2010 में हुए तीसरे विश्व कप इंग्लैंड ने जीता था. 2012 में हुए चौथे विश्व कप वेस्टइंडीज ने जीता था.
2014 में हुए पांचवें विश्व कप को श्रीलंका ने जीता था. 2016 में हुए छठे विश्व कप को वेस्टइंडीज ने जीता था. 2021 में हुए 7 वें विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया ने और 2022 में हुए 8 वें विश्व कप को इंग्लैंड ने जीता था. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने 2-2 टी 20 विश्व कप जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड वनडे की तरह टी 20 विश्व कप भी नहीं जीत पाई हैं.
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फॉर्म में लौटे भुवनेश्वर कुमार, इतने विकेट लेकर मचाया हाहाकार, टीम इंडिया में वापसी पक्की!
ये भी पढ़ें- रोहित-विराट की हमेशा के लिए छुट्टी तय! इन तीन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप 2024 में बुक कर ली अपनी सीट