विराट कोहली से अनबन के बाद भी गौतम गंभीर ने की जमकर तारीफ, बोले- '100 शतक जड़ेंगे विराट'

author-image
Rahil Sayed
New Update
Virat Kohli

Gautam Gambhir: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ और आईपीएल में इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की रन मशीन कहलाए जाने वाले विराट कोहली को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है. दोनों ही खिलाड़ियों ने साथ में काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेला है, और भारतीय टीम को साथ में कई मुकाबले जिताए भी हैं. साल 2011 के वर्ल्डकप फाइनल में भी सचिन और सहवाग जैसे दिग्गज के जल्दी आउट होने के बाद विराट और गंभीर (Gautam Gambhir) ने ही पारी को संभाला था.

पहला शतक हमेशा याद रखेंगे विराट- Gautam Gambhir

Virat Kohli-Gautam Gambhir

"ओवर एंड आउट" शो में जतिन सप्रू से बात करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि विराट कोहली भले ही 100 शतक भी लगा लें लेकिन, वो अपना पहला शतक ज़रूर याद रखेंगे. गौतम गंभीर जतिन सप्रू से उस मुकाबले की बात करते हुए दिखाई दिए, जिसमें उन्होंने अपना "प्लेयर ऑफ़ द मैच" का अवॉर्ड विराट कोहली को दे दिया था. साल 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच हुए वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 316 रन का टारगेट दिया था.

ऐसे में इस टारगेट का पीछा करते हुए गौतम गंभीर ने नाबाद 150 रन की पारी खेली थी. वहीं युवा विराट कोहली ने भी 114 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन बनाए. यह विराट कोहली का पहला इंटरनेशनल शतक था. जिसके चलते गौतम ने अपना "प्लेयर ऑफ़ द मैच" का अवॉर्ड विराट कोहली को दे दिया था. गंभीर के ऐसा करने पर उनकी जमकर सरहाना भी की गई थी.

"इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़ेंगे विराट कोहली"

Virat Kohli

"ओवर एंड आउट" यूट्यूब शो पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस बात का भी ज़िक्र किया कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगा सकते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने विराट को श्रीलंका के खिलाफ 2009 में क्यों अपना "प्लेयर ऑफ़ द मैच" का अवॉर्ड दिया था. इस पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा,

"आप भले ही 100 शतक क्यों ना बना लें, जो मुझे लगता है कि वो बनाएंगे क्योंकि उनके अंदर वो काबिलियत है। लेकिन, आप अपने पहले शतक को हमेशा याद रखेंगे। मुझे बांग्लादेश में अपना पहला इंटरनेशनल शतक और श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे शतक अभी तक याद है. इसलिए मैं उनके शतक को स्पेशल बनाना चाहता था. अभी तक विराट कोहली ने जो कुछ हासिल किया है उससे मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई है और वो आगे भी इसी तरह जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे."

वहीं अब अगर विराट की बात करें तो, नवंबर 2019 से उनके बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी शतक नहीं निकला है. जिसके चलते उनकी काफी आलोचना भी की जा रही है. साथ ही शतक लगाने का दबाव अब उनकी बल्लेबाज़ी में भी दिखने लगा है. जिस तरह के दौर से अभी यह स्टार खिलाड़ी गुज़र रहा है, इसे देख कर तो इनका 100 शतक बनाना मुश्किल लग रहा है. विराट अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 70 सेंचुरी लगा चुके हैं.

Gautam Gambhir Virat Kohli indian cricket team Gautam Gambhir Latest Statement