T20 World Cup 2021 में टीम इंडिया के हार का सिलसिला जारी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शिकस्त पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विराट सेना के हार के कारण भी बताए हैं. रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी भारतीय टीम को 8 विकेट से से हार का सामना करना पड़ा. इस शिकस्त के बाद से ही दिग्गज खिलाड़ी लगातार अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं. इसी क्रम में अब पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की भी एंट्री हो चुकी है.
Gautam gambhir का फूटा टीम इंडिया के हार पर गुस्सा
दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मैच गंवाने के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली उम्मीदों को तगड़ा झटका लग चुका है. टीम की इस शर्मनाक हार से पूर्व खिलाड़ियों का भी गुस्सा फूट पड़ा है. विराट कोहली की रणनीति पर भी सवाल उठ रहे हैं. जो कहीं ना कहीं लाजमी भी हैं. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने इसके पीछे की कमी के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि ''यह भारतीय टीम उतनी मेंटल टफ नहीं है जो नॉकआउट मैचों के दवाब को झेल सके.''
हाल ही में 'ईएसपीएन क्रिकइंफो' से इस बारे में बात करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा,
"टीम इंडिया के पास कई बेहतरीन प्लेयर्स हैं और टीम बहुत खतरनाक भी है. लेकिन, बड़े मैचों में जीत हासिल करने के लिए आपका माइंडसेट भी उस तरह का होना जरूरी है. अगर आप मजबूत मानसिकता के साथ मैदान पर आगाज नहीं करेंगे तो आप कामयाबी से दूर ही रह जाएंगे."
न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 ओवर में भारत ने एक भी रन नहीं बनाए
इसी सिलसिले में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आगे कहा,
"न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच क्वार्टर फाइनल के जैसे था. ऐसे मैचों में गलती की चांसेज़ बिल्कुल नहीं होते और आपको किसी भी परिस्थिति में मैच जीतना होता है. बाइलेटरल सीरीज में वापसी का मौका हमेशा रहता है. लेकिन, इस तरह के मैचों में पिछड़ने के बाद वापसी का मौका नहीं मिलता."
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में साफ देखा जा सकता है कि भारतीय बल्लेबाजों ने ज्यादातर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए.
इस दौरान उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उनमें रन बनाने की वो चाह ही नहीं थी. अधिकतर बल्लेबाजों ने आसान सा कैच थमाकर अपना विकेट दे दिया. हैरानी की बात ये रही कि भारतीय पारी में 54 डॉट गेंदें पड़. इसके आंकड़े के मुताबिक 9 ओवर में एक भी रन नहीं बने. ये आंकड़े वाकई हैरान करने वाले हैं. ये भी नहीं कहा जा सकता कि पिच में किसी तरह की खामी थी. कहीं ना कहीं टीम सेलेक्शन के मामले में भारत ने गलती कर दी.