टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार कुमार यादव बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। आईसीसी की टी20 रैकिंग में भी उन्होंने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़ कर पहला पायदान हासिल कर लिया है। उन्होंने टी20 विश्व कप की 4 पारियो में अब तक 2 ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े हैं। इसी बीच सूर्यकुमार की तारीफ में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
सूर्या को 360 कहना अभी गलत होगा
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने बयान को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। उन्हें कभी उन्हें खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए देखा जाता है तो कभी उन पर अपनी भड़ास निकालते हुए। लेकिन इस बार कमेंटेटर गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है जो फैंस को खूब पसंद आ रही है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि,
''उसको 360 डिग्री जैसा नाम नहीं देना चाहिए। उसे अभी कई चीजों पर काम करना है। उसके पास बहुत अधिक टैलेंट है। चाहे वह 360 डिग्री, 180 डिग्री या 1 डिग्री हो, इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता। उसके पास खेलने का बेहतरीन तरीका है। वह समझता है कि वह क्या कर रहा है।
जब एक पारंपरिक कोच उसे देखता है तो वह कह सकता है, कि उसके पास एक ओपन स्टांस है, वह लाइन के पीछे नहीं जाता है लेकिन वह फिर भी सफल है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट और हर प्रारूप में रन बनाए हैं। उम्मीद है कि उसे टेस्ट क्रिकेट में भी मौका मिलेगा और वह अच्छा प्रदर्शन भी करेगा।"
180 के स्ट्राइक रेट से करते है सूर्या बल्लेबाजी
गंभीर (Gautam Gambhir) ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, "सूर्यकुमार के पास अन्य भारतीय बल्लेबाजों की तरह सबसे अच्छा कवर ड्राइव नहीं हो सकता है, लेकिन उनके पास 180-स्ट्राइक रेट है जो अन्य भारतीय बल्लेबाजों की तुलना में सबसे अधिक कीमती है।" उनके इस बयान के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो इशारों ही इशारों में विराट कोहली के सबसे अच्छे कवर ड्राइव शॉट के बारे में बात कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने इसके जरिए ये भी बताने की कोशिश की हैं कि टी20 में कोहली अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं। वहीं उन्होंने सूर्या के स्टाइलिश अंदाज में बल्लेबाजी करने पर जमकर कसीदे पढ़े।