पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) T20 WC 2021 के फाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस मुकाबले के बाद अपना नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ऐसा क्यों किया है इसके बारे में बताएंगे. लेकिन, उससे पहले आपको बता दें कि गुरूवार को सेमीफाइनल का दूसरा मैच खेला गया था. जिसमें लगभग पाकिस्तान का पलड़ा भारी था. वॉर्नर का विकेट गिरने के बाद ऐसा लगा कि कंगारू टीम के हाथ से मैच फिसल गया. लेकिन, मैथ्यू वेड की धुआंधार पारी की बदौलत टीम ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. कंगारू टीम के खाते में ये जीत जाते देख गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने वो गलती याद दिलाई जो वॉर्नर ने की थी.
अश्विन पर अक्सर सवाल खड़े करने वालों पर गंभीर ने उठाए सवाल
दरअसल लगातार 5 बड़ी जीत के बाद पाकिस्तान को इस तरह से हार का सामना करना पड़ेगा इसका किसी को अंदाजा तक नहीं था. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को हराने के बाद सेमीफाइनल में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मध्य ओवर तक अपनी पकड़ बनाए हुए थे. लेकिन, आखिर के कुछ ओवरों में मैच हाथ से निकल गया. जहां ऑस्ट्रेलिया के जीत की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी थी वहां मैथ्यू वेड ने अपना काम कर दिया.
फिलहाल बात करें बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) की तो उनके बल्ले से 8वें ओवर में निकले छक्के को जेंटलमैन गेम के खिलाफ माना जा रहा है. इस पूरे मसले पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऑस्ट्रेलिया को खरीखोटी सुनाने में कसर नहीं छोड़ी है. साथ ही अश्विन पर अक्सर सवाल उठाने वालों को भी उन्होंने करारा जवाब दिया है.
मैच में वॉर्नर की इस गलती पर भड़क गए पूर्व भारतीय क्रिकेटर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि वॉर्नर ने छक्का जड़ा नहीं था बल्कि उन्होंने 6 रन चुराए हैं. मैच में पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 5 विकेट पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था. अब फाइनल में 14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का आमना-सामना होगा. भले कही कंगारू टीम फाइनल में पहुंच गई है. लेकिन, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने उनकी गलतियों को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 8वें की बात है जब पहली गेंद मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने डाली. लेकिन, गेंद उनके हाथ से छूट गई और दो टप्पे के साथ वो वॉर्नर के पास पहुंची. वॉर्नर ने इस पर छक्का लगाया. नियम के मुताबिक यह नो बॉल थी. इसी पर बात करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,
‘आर अश्विन के मांकडिंग पर पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न बहुत सवाल उठाते हैं. वे डेविड वॉर्नर के छक्के पर क्या कहेंगे. उन्हाेंने 6 रन बनाए नहीं, चुराए हैं.’
अक्सर गलत वजहों के चलते सुर्खियों में रहे ये दो बड़े ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज
इसके साथ ही मैच में कमेंट्री कर रहे इस पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा, 'दूसरी टीमों को सीख देना आसान है. लेकिन, इसे खुद पर लागू करना कठिन है.' गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बाद उस दौरान वहां पर मौजूद भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी ऑस्ट्रेलिया को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कंगारू टीम ने पहली बार ऐसा नहीं किया है. वो ऐसा हमेशा से ही करते आए हैं. साथ रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क के बारे में बात करते हुए भज्जी ने कहा दोनों हमेशा विवादों में गलत कारणों की वजह से रहे. इसके बाद हरभजन ने डेविड वॉर्नर को लेकर कहा कि उन्हें इस गेंद पर छक्का नहीं लगाना था.