भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा दौर के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन दिनों अपने एक ट्वीट को लेकर छाए हैं. राजनीति में कदम रखने के बाद से ही वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. इसी बीच पंजाब में सभी सीटों के रूझान आने के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने इस बयान में क्या कुछ कहा है जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...
आखिर क्यों पूर्व क्रिकेटर ने कहा ऐसा नहीं हुआ तो पंजाब बन जाएगा कश्मीर
दरअसल पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आप पार्टी को जीत की बधाई देने के साथ ही एक बड़ा कटाक्ष भी कर दिया है. इस ट्वीट में उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी टैग किया है. इस मैसेज के जरिए उन्होंने सीएम को बड़ा सुझाव भी दिया है. उनका कहना है कि यदि खालिस्तानी तत्वों पर राज नहीं किया तो पंजाब कश्मीर बन सकता है.
अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए उन्होंने ये ट्वीट किया है. जिसमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने लिखा, 'आप को पंजाब की जीत पर बधाई. अभी अरविंद केजरीवाल को खालिस्तानी तत्वों पर राज करना चाहिए नहीं तो पंजाब बन सकता है कश्मीर!' उन्होंने जैसे ही ये ट्वीट किया वैसे ही इस पर यूजर्स के प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आनी शुरू हो गई. कई लोगों ने इस पर अपना-अपना पक्ष साझा किया है.
यूजर्स ने कुछ इस तरह से दी पूर्व क्रिकेटर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया
पूर्व क्रिकेटर के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, 'अभी-अभी तो जीता है बेचारा सांस तो लेने दो.' हालांकि ये पहली बार नहीं है जब पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद ने इस तरह से ट्वीट के जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा हो. इससे पहले भी उन्हें कई बार इस तरह के ट्वीट करते देखा गया है.
Congratulations to AAP on winning Punjab. Now @ArvindKejriwal must reign in Khalistani elements otherwise Punjab can become Kashmir!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 10, 2022
हालांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब भी इस तरह से अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हैं तो उनके नेता और प्रवक्ता इस पर पलटवार करने से पीछे नहीं हटते हैं. पूर्व क्रिकेटर ने कई बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल बात करें उनके क्रिकेट करियर की तो उन्होंने लंबे समय तक भारत के लिए खेला है और हाल ही में लखनऊ आईपीएल टीम ने उन्हें मेंटॉर नियुक्त किया है.