New Update
Gautam Gambhir: भारतीय टीम साल 2024 में टी20 विश्व कप 2024 की चैंपियन बनी है. विश्व विजेता बनने के बाद टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव दिखने वाले हैं. रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में कप्तानी से इस्तीफा दे चुके हैं. इस प्रारूप में नए कप्तान का ऐलान बीसीसीआई द्वारा जल्द ही किया जा सकता है.
जबकि हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. रिपोर्ट्स की माने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टी20 और वनडे प्रारूप के लिए हेड कोच चुने जा सकते हैं. जबकि इस दिग्गज को टेस्ट प्रारूप के लिए हेड कोच बनाया किया जा सकता है.
वनडे और टी20 की Gautam Gambhir को सौंपी जा सकती है कमान
- भारत को टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीताने के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो चुका है.
- उनके बाद नए हेड कोच की रेस में पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर का नाम लिस्ट में सबसे आगे चल रहा है.
- उन्हें बीसीसीआई की और एकदिवसीय क्रिकेट और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया कोच चुना जा सकता है.
- वह एक इंटरव्यू के दौरान इस बड़ी जिम्मेदारी को निभाने के लिए सहमती दिखा चुके हैं.
- अगर, उन्हें चुना जता है तो वह साल 2027 तक टीम के साथ जुड़े रहेंगे. इस साल भारत के वनडे विश्व कप में हिस्सा लेना है.
टेस्ट के लिए ये दिग्गज बन सकते हैं नये हेड कोच
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टेस्ट के लिए नए हेड कोच का चुनाव कर सकता है. ऐसी खबरे सामने आ रही है.
- वनडे और टी20 के अलावा टेस्ट में किसी दूसरे कोच को नियुक्त किया जा सकता है.
- रिपोर्ट्स की माने तो डब्ल्यूवी रमन को टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया का कोच बनाया जा सकता है
डब्लूवी रमन का कुछ ऐसा रहा है कोचिंग करियर
- डब्ल्यूवी रमन (Woorkeri Raman) जब महिला टीम के लिए कोचिंग दें रहे थे, उस समय काफी बवाल देखने को मिला था.
- उन पर गंभीर आरोप लगे थे. जिसके बाद बीसीसीआई ने पद से हटा दिया था. बता दें कि चेन्नई से संबंध रखने वाले रमन को कोचिंग का लंभा अनुभव रहा है.
- उनका करियर 38 इंटरनेशनल मैचों का रहा है. बता दें कि रमन चेन्नई, कोलकाता और पंजाब को आईपीएल में अपनी सेवाए दें चुके हैं.
- इसके अलावा साल 2015 में NCA में कंसल्टेंट के तौर पर काम कर चुके हैं.