Gautam Gambhir: कोच गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक खिलाड़ी को नजरअंदाज किया। उसे सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ ही नहीं बल्कि नवंबर में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी नजरअंदाज किया गया, जबकि उसका पिछला प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। साथ ही वह काफी प्रतिभाशाली भी है। लेकिन इसके बावजूद गंभीर ने उसे मौका नहीं दिया। अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दो में से किसी एक मैच में भी हिस्सा लेता तो भारत के पास जीतने का मौका होता। अब यह खिलाड़ी कौन है? आइए पहले जान लेते हैं।
Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को नहीं दिया मौका
जानकारी हो कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्षर पटेल को टीम इंडिया में नहीं चुना था। उनकी जगह रविंद्र जडेजा को मौका दिया गया था। इतना ही नहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उन्हें भारत की टीम में मौका नहीं दिया गया। यह चौंकाने वाला मामला है। क्योंकि अक्षर उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया गया। अगर पटेल कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा होते तो भारत के पास जीतने का मौका होता।
अक्षर पटेल को नजरअंदाज किया गया
अक्षर पटेल के बारे में ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि कीवी टीम के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी ढह गई। दोनों मैचों की चारों पारियों में भरत की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। यही वजह है कि अगर पटेल टीम इंडिया का हिस्सा होते तो भारत को बल्लेबाजी ढहने का सामना नहीं करना पड़ता। क्योंकि इस खिलाड़ी ने कई बार ऐसी मुश्किलों में भारत के लिए तारणहार की भूमिका निभाई है। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें मौका नहीं दिया, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बड़ा जोखिम है।
टेस्ट क्रिकेट में अक्षर पटेल के आंकड़े
टीम इंडिया में अक्षर पटेल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं। 14 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में उन्होंने चार अर्धशतकों के साथ 646 रन बनाए हैं। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 55 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़िए: IPL 2025 जिताने वाला कप्तान मेगा ऑक्शन में रहेगा अनसोल्ड, इस वजह से बोली नहीं लगाएगी कोई फ्रेंचाईजी