टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टी20 विश्व कप 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. क्योंकि, पिछले कुछ महिनों से उनके प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे थे. जड़ेजा गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हो हुए. उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली. यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें श्रीलंका के दौरे पर स्क्वाड में शामिल नहीं किया. वहीं पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से भी उनका पत्ता साफ होता दिख रहा है. गौतम गंभीर इस स्पिन ऑल राउडर को टीम में शामिल कर सकते हैं.
Ravindra Jadeja चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर
पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है. जिस पर रोहित शर्मा एंड कंपनी की निगाहें होगी. उससे पहले गौतम गंभीर ऐसे घातत ऑल राउंडक को तलाशना चाहेंगे जो बल्ले और गेंद से अपना अहम योगदान दें सके.
वहीं खराब प्रदर्शन की वजह की वजह से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना तय दिख रहा है. टी20 विश्व कप 2024 में जड्डू फ्लॉप नजर आए. वनडे में भी उनके कोई खास रिकॉर्ड नहीं है. उन्होंने पिछले 18 पारियों से कोई अर्धशतकीय पारी नहीं खेली है. आखिरी फिफ्टी साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ आई थी.
गंभीर इस ऑल राउडर को दे सकते हैं चांस
- चैंपियंस ट्रॉफी की टीम तैयार करने के लिए नए हेड कोच गौतम गंभीर के पास ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में उनकी कोशिश यह होगी कि उन्हीं प्लेयर्स को मौका दिया जाए जिनकी चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में चुने जाने की संभावना हो.
- रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बाहर किया जाता है तो उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा? यह अपने आप में एक बड़ा सवाल होगा.
- बता दें कि गंभीर के कार्यकाल में ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर की लंबे समय बाद वापसी हुई है. उन्होंने लंका दौरे पर अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है. जिसकी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
वाशिंगटन सुंदर ने लंका के खिलाफ किया प्रभावित
- वाशिंगटन सुंदर को श्रीलंका के खिलाफ स्क्वाड में चुना गया है. उन्हें तीसरे टी20 आई में प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया गया. जहां उन्होंने अपने प्रदर्शन से कप्तान का दिल जीत लिया.
- इस मैच में 8वें पायदान पर बैटिंग करने उतरे वाशिंगटन सुंदर ने छोटी ही सही लेकिन इम्पैक्टफुल पारी खेली. उन्होंने अंत में 18 गेंदों में 35 रनों का अमूल्य योगदान दिया.
- जबकि 4 ओवरों में 38 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी की.
यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: जय शाह ने पाकिस्तान को दी खुशखबरी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पड़ोसी मुल्क जाने को हुए राजी