Rahul Dravid की गलती सुधारेंगे गौतम गंभीर, 233 दिन बाद इस खूंखार खिलाड़ी को देंगे मौका
Rahul Dravid की गलती सुधारेंगे गौतम गंभीर, 233 दिन बाद इस खूंखार खिलाड़ी को देंगे मौका

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताया तो उनके कार्यकाल के दौरान की सभी कमियां नजरअंदाज कर दी गई। साल 2024 में चैंपियंस बनने से पहले उनकी कोचिंग के दौरान भारत ने एशिया कप 2022, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, वर्ल्ड कप 2023 भी गंवाया था। इसके अलावा कई खिलाड़ियों के करियर के साथ खिलवाड़ भी किया गया।

अब उम्मीद है कि नए हेडकोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनके द्वारा की गई गलतियों को सुधारेंगे। जिसमें सबसे पहले एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है। जिसे 233 दिन से टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है।

Rahul Dravid ने किया करियर बर्बाद

  • गौतम गंभीर के आने से टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव की अपेक्षा है। कई ऐसे खिलाड़ियों की जगह भी बन सकती है जिन्हें लंबे समय से राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अगुवाई वाले प्रबंधन ने नजरअंदाज कर दिया था।
  • इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ईशान किशन (Ishan Kishan) का हो सकता है। साल 2023 में तीनों फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर पहली पसंद बनने वाले इस खिलाड़ी को दूध में से मक्खी की तरह टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था।
  • वजह सिर्फ इतनी ही थी कि विकेटकीपर बल्लेबाज ने छुट्टी की मांग कर ली थी।

ईशान किशन को मिली सजा

  • बात दिसंबर 2023 की है जब भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जा रही थी।
  • जहां 3 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाने वाले थे। ईशान को टी20 और टेस्ट में चुना गया जबकि वनडे में उनका प्रदर्शन सबसे बेहतरीन था।
  • बहरहाल, टी20 में चुने जाने के बावजूद उन्हें प्लेइंग एलेवन में मौका नहीं दिया गया। जबकि ईशान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 2 टी20 में 2 फिफ्टी लगाकर आ रहे थे।
  • ऐसे में रन बनाने के बावजूद मौका नहीं दिए जाने पर उन्होंने टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया।

गौतम गंभीर देंगे मौका?

  • ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टेस्ट से नाम वापस लिया तो खबर आई कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने की सलाह दी है। जो की रांची के विकेटकीपर बल्लेबाज ने नहीं मानी।
  • बस फिर क्या था द्रविड़ की नाराजगी की चरम सीमा हुई, ईशान को अगली किसी भी सीरीज में मौका नहीं दिया गया। उनसे जूनियर जितेश शर्मा पहली पसंद बनकर उभरे।
  • फिर फरवरी के महीने में ईशान को सलाना अनुबंध से भी हाथ धोना पड़ा।
  • सिर्फ द्रविड़ (Rahul Dravid) के आदेश का पालन नहीं करने के चलते किशन का करियर दांव पर लग चुका है। उम्मीद है कि गंभीर इस गलती को सुधरेंगे।

यह भी पढ़ें – टीम इंडिया से निकाले जाने पर मजबूर हुए ईशान किशन, सड़कों पर बना रहे चाय, वायरल VIDEO देख फैंस हुए दंग