Gautam Gambhir को अब इस खिलाड़ी पर नहीं रहा भरोसा, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही काट देंगे पत्ता

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच के तौर पर करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले भारत ने उनकी कोचिंग में 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारी।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Gautam Gambhir ,  Rohit Sharma , Border-Gavaskar Trophy

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के कोच के तौर पर करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले भारत ने उनकी कोचिंग में 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारी। फिर टेस्ट सीरीज में घर में न हारने का भारत का दबदबा भी खत्म हो गया। कीवी टीम ने 12 साल बाद घर में इतिहास रचते हुए भारत को टेस्ट सीरीज में हराया।

इतना ही नहीं भारत को 20 साल बाद घर में वाइटवॉश का सामना करना पड़ा। ऐसे में गंभीर अपने कोचिंग करियर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने का एक और कलंक नहीं लेना चाहेंगे, इसलिए पूरी संभावना है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कड़े फैसले लेते नजर आ सकते हैं। खासकर एक खिलाड़ी को लेकर संभावना है। कोच उसे बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। कौन हो सकता है ये खिलाड़ी, आइए जानें

इस खिलाड़ी को ड्रॉप कर  सकते हैं Gautam Gambhir

 Gautam Gambhir ,  Rohit Sharma , Border-Gavaskar Trophy

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के सामने सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत कौन करेगा? क्योंकि रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और दूसरे मैच में नहीं खेलेंगे।

ऐसे में उनकी जगह किसे ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया जाना चाहिए? क्योंकि टीम इंडिया के पास सबसे सुरक्षित विकल्प अभिमन्यु ईश्वरन हैं, जिन्हें गंभीर बतौर ओपनर खेला सकते हैं। लेकिन गंभीर के सामने केएल राहुल के रूप में एक और खिलाड़ी है, जो ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकता है।

रोहित शर्मा को बाहर किया जा सकता है?  

आपको बता दें कि बतौर ओपनर केएल राहुल का प्रदर्शन काफी अच्छा है। साथ ही उनको  अनुभव भी है। इसके अलावा अभिमन्यु का हालिया प्रदर्शन भी काफी अच्छा है। ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले या दूसरे मैच में किसे मौका दे सकते हैं? ये देखने वाली बात होगी।

 हालांकि, अगर इन दोनों में से कोई ओपनिंग करते हुए अच्छा प्रदर्शन करता है, जिसका फायदा भारत को होगा। तो क्या रोहित शर्मा के आने के बाद गंभीर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करेंगे? यह बड़ा सवाल है। क्योंकि शानदार प्रदर्शन के बाद किसी भी खिलाड़ी को बाहर करना उसके साथ नाइंसाफी होगी।

रोहित शर्मा का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब

अगर   रोहित शर्मा के हालिया प्रदर्शन को देखें  तो यह बेहद निराशाजनक है। वही वह ऐसे खिलाड़ी की जगह लेंगे, जिसने अच्छा प्रदर्शन किया हो। इसलिए, अगर रोहित शुरुआती  मैच के बाद लौटे है तो  गंभीर  (Gautam Gambhir) रोहित को मौका नहीं दे  तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। अगर हम रोहित के पिछले 10 पारियों के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने सिर्फ 133 रन बनाए हैं। आंकड़े बताते हैं कि वह पूरी तरह से फ्लॉप खेल रहे हैं।

ये भी पढ़िए : Rohit Sharma का पर्थ टेस्ट से कटा पत्ता, फिर से चुनी गई नई टीम, अब ये 17 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भरेंगे उड़ान

Border-Gavaskar trophy Gautam Gambhir Rohit Sharma