इस बूढ़े खिलाड़ी की तकदीर का फैसला करेंगे गौतम गंभीर, ठोकी थी डबल सेंचुरी, फिर भी 411 दिन से है बाहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
इस बूढ़े खिलाड़ी की तकदीर का फैसला करेंगे Gautam Gambhir, ठोकी थी डबल सेंचुरी, फिर भी 411 दिन से है बाहर

Gautam Gambhir: भारतीय मुख्य कोच पद का ज़िम्मा उठाने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)टीम इंडिया में कई बदलाव करेंगे. अनुशासन से कभी न समझौता करने वाले गंभीर बतौर हेड कोच श्रीलंका का पहला दौरा करेंगे. हालांकि गंभीर के कोच बनते ही कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिल चुका है.

लेकिन क्या गंभीर अपने कार्यकाल के दौरान एक दिग्गज खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह देने कि सिफारिश करेंगे, जो भारतीय टीम से 411 दिनों से दूर चल रहा है. इस खिलाड़ी ने  बीते साल ही दोहरा शतक अपने नाम किया था.

क्या गंभीर इस खिलाड़ी को देंगे मौका?

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)के हेड कोच बनने के बाद कई बदलाव होने की बात सामने आ रही है. लेकिन क्या गंभीर एक बूढे खिलाड़ी को मौका देंगे, जो लंबे समय से भारतीय टीम से दूर है.
  • हम बात कर रहे हैं भारत के लिए 100 से भी अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले 36 वर्षीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा की. वो इन दिनों टीम इंडिया से दूर हैं. उनका वापसी का रास्ता दूर-दूर तक नज़र नहीं आता है.
  • हालांकि पुजारा ने भारतीय टीम से दूर होने के बाद रणजी ट्रॉफी 2023-24 में हिस्सा लिया था. इस ट्रॉफी में उन्होंने झारखंड के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जमाया. बावजूद इसके उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला.

गंभीर कर सकते हैं अप्रोच

  • अगले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन होना है. भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है. ऐसे में गौती भारतीय टीम में पुजारा की वापसी कराने की सिफारिश कर सकते हैं.
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज़ से पुजारा भारतीय टीम के सबसे अहम कड़ी हैं. ऐसे में उनकी वापसी हो सकती है. रणजी ट्रॉफी 2023-24 में पुजारा ने सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने 8 मैच में 69.08 की औसत के साथ 829 रन बनाए.

साल 2023 में खेला आखिरी मुकाबला

  • पुजारा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैपिंयनशिप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून 2023 में खेला था. इसके बाद उन्हें भारत का प्रितिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला.
  • हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पुजारा इन दिनों इंग्लैंड में आयोजित हो रही काउंटी चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 6 मैच में 2 शतक के साथ 1 अर्धशतक भी जमाया है. दमदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में उनकी वापसी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: सूर्या या बुमराह नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी IPL 2025 में तोड़ेंगे मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड, लगेगी 30 करोड़ तक बोली 

Gautam Gambhir team india cheteshwar pujara