मेलबर्न टेस्ट की प्लेइंग-XI में इस खिलाड़ी को मौका देकर गौतम गंभीर ने कर दी बड़ी गलती, अब हार से चुकानी पड़ेगी कीमत

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला गया. इस मुकाबले में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मौका देकर बड़ी गलती कर दी. भारत को झेलनी पड़ सकती है हार...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Gautam Gambhir made mistake by giving entry to this player in playing XI of Melbourne Test he will have to pay price due to defeat

मेलबर्न टेस्ट की प्लेइंग-XI में इस खिलाड़ी को मौका देकर Gautam Gambhir ने कर दी बड़ी गलती, अब हार से चुकानी पड़ेगी कीमत Photograph: (Google Images)

Gautam Gambhir: बॉक्सिंग-डे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहला दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं. वहीं इस मुकाबले में बुमराह को छोड़कर भारतीय गेंदबाजों ने काफी निराश किया. इस मुकाबले में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने तो एक ऐसे खिलाड़ी को मौका देकर बड़ी गलती कर दी, जिसका खामियाजा भारत को हार के रूप में भुगतना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी....

Gautam Gambhir ने इस प्लेयर को देकर कर दी बड़ी गलती!

Gautam Gambhir ने इस प्लेयर को देकर कर दी बड़ी गलती
Gautam Gambhir ने इस प्लेयर को देकर कर दी बड़ी गलती Photograph: (Google Images)

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में यह पहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज में हार मिलने पर उनके हाथ से टेस्ट प्रारूप से कोचिंग छिनी जा सकती है. क्योंकि भारत को भारत में न्यूजीलैंड के हाथों 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार मिली थी. जिसके बाद से गंभीर को कोचिंग से हटाए जाने की मांग की जा रही है. लेकिन, उनके पास अपनी लाज बचाने का सुनहरा मौका है. मगर, गंभीर एक फ्लॉप खिलाड़ी को बार-बार मौका देकर बड़ी गलती कर रहे हैं.

जिसकी वजह से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज जीतने से वंचित रह सकती है. वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) है. जिन्होंने पिछले एक साल से अपनी बॉलिंग से काफी निराश किया. ऑस्ट्रेलिया में भी उनका खराब फॉर्म जारी है. ऐसे में गौतम गंभीर को उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका देना चाहिए जो लाल बॉल क्रिकेट में सिराज से बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. 

मोहम्मद सिराज मेलबर्न टेस्ट में सबसे महंगे हुए थे साबित

मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के सीनियर गेंदबाजों में एक हैं. जिसकी वजह से उन्हें बार-बार मौके दिए जा रहे हैं. ताकि वह अपना फॉर्म हासिल कर सके. लेकिन, सिराज की गेंदबाजी में कोई सुधार देखने को नहीं मिला. सिराज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी विकेट लेने के लिए संघर्ष करते दिखे.

बता दें कि उन्होंने 7 पारियों में सिर्फ 11 विकेट लिए. इस दौरान हैरान करने वाली बात यह रही कि वह काफी महंगे साबित हुए. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने सॉफ्ट टारगेट के रूप में लिया. वहीं ऐसा ही कुछ बॉक्सिंग डे टेस्ट में देखने को मिला. उन्होंने पहले दिन 15 ओवर डाले. जिसमें करीब 5 की इकॉनॉमी से रन 69 रन लुटा दिए और एक भी विकेट उनके हाथ नहीं लगी. इसके बावजूद उन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बुमराह के बाद उन्हें सबसे पहले प्राथमिकता दे रहे हैं.

एशिया कप 2023 के बाद खराब फॉर्म जारी

एशिया कप 2023 में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने फाइनल मुकाबले में 6 विकेट लेकर श्रीलंका घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. उनकी घातक गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका की टीम सिर्फ 50 रनों पर ढेर हो गई. वहीं टूर्नामेंट के बाद सिराज की बॉलिंग को किसी नजर लग गई. वह विकेट लेने के लिए तरस रहे हैं.

इतना ही नहीं इकॉनॉमिकल वाइज भी काफी महंगे रहे हैं. बता दें कि इस साल सिराज ने 13 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 31 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 5.16 रन लुटाए हैं. ऐसे में गौतम गंभीर का उन्हें बार-बार इस तरह से खुद साबित करने का मौका देने के चक्कर में टीम को हार से इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,4,4,4,... 727 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे मयंक अग्रवाल के बल्ले से आया भूचाल, 304 रन की पारी खेल जड़ा तिहरा शतक

Mohammed Siraj border gavaskar trohpy ind vs aus Gautam Gambhir