6,6,6,6,4,4,4,... 727 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे मयंक अग्रवाल के बल्ले से आया भूचाल, 304 रन की पारी खेल जड़ा तिहरा शतक

भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 727 मिनट बैटिंग कर तिहरा शतक ठोक दिया. इस दौरान उन्होंने गेंदबाजों को जमकर कूटा, जो रहम की भीख मांगने पर मजबूर हो गए....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,6,6,6,4,4,4,... 727 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे Mayank Agarwal के बल्ले से आया भूचाल, नाबाद 304 रन की तूफानी पारी खेल जड़ा तिहरा शतक

6,6,6,6,4,4,4,... 727 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे Mayank Agarwal के बल्ले से आया भूचाल, नाबाद 304 रन की तूफानी पारी खेल जड़ा तिहरा शतक Photograph: (Google Images)

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने अभी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. उनके बल्ले से एक बाद एक शानदार पारिया देखने को मिल रही है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टॉफी में अच्छी बल्लेबाजी की. वहीं. इस बीच उनकी एक पारी सुर्खियों में आ गई है. जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 304 रन बनाए. इस पारी के साथ मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) खास क्लब में शामिल हो गए.

Mayank Agarwal ने रणजी ट्रॉफी में ठोका तिहरा शतक 

Mayank Agarwal ने रणजी ट्रॉफी में ठोका तिहरा शतक 
Mayank Agarwal ने रणजी ट्रॉफी में ठोका तिहरा शतक  Photograph: (Google Images)

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया. टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं. इसके पीछे वजह यह कि वह घरेलू क्रिकेट पहले से ही लंबी-लंबी पारियां खेलते हुए नजर आए.  मयंक अग्रवाल ने साल 2017 में अपने फर्स्ट क्लास करियर की शानदार पारी खेली.  जिसके आज भी याद किया जाता है.

दरअसल, रणजी ट्रॉफी में कर्नाटका और महाराष्ट्र का आमना-सामना हुआ था. इस मुकाबले में कर्नाटका प्रतिनिधित्व कर रहे मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी की. वह 727 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे. इस दौरान उन्होंने 494 गेंदों का सामना किया और नाबाद 304 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 28 चौके और 4 छक्के देखने को मिले

Mayank Agarwal
Mayank Agarwal Photograph: (Google Images)

 कर्नाटका ने इस मैच को पारी और 136 रन से मैच जीता

कर्नाटका ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की शानदार पारी के दम पर इस मुकाबले को पारी और 136 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. बता दें कि महाराष्ट्र ने पहली पारी में 245 और दूसरी पारी में 247 रन बनाए. वहीं कर्नाटका ने पहले पारी में 628 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और 5 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी. 

खेली अपने फर्स्ट क्लास करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी 

इंटरनेशनल क्रिकेट में मयंक अग्रवाल () भले ज्यादा मौके ना मिले. लेकिन, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने अपने भौकाल बनाकर रखा हुई है. महाराष्ट्र के खिलाफ खेली गई उनकी 304 रनों की अभी तक की बेस्ट पारियों में  एक हैं,  इसी के साथ वह घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल हो गए.

बता दें कि अग्रवाल का घरेलू क्रिकेट में उनका शानदार रिकॉर्ड है. बता दें कि उन्होंने  उन्होंने 109 मैच खेले हैं. जिनकी 187 पारियों में 45 की शानदार औसत से 7933 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 43 अर्धशतक भी देखने को मिले.

यह भी पढ़े: विराट कोहली के साथ हुई लड़ाई पर 19 साल के सैम कोंस्टस ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'उन्होंने जो किया वो बहुत ही....'

team india MAYANK AGARWAL Ranji trophy