मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने इस बात की जानकारी दी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से टीम के मुख्य कोच का पद खाली था।
यह जिम्मेदारी हासिल करने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि तिरंगे की सेवा करना उनके लिए बेहद सम्मान की बात होगी। आइए जानते हैं कि टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद संभालने पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का क्या कहना है?
हेड कोच बनने पर Gautam Gambhir ने दिया ऐसा बयान
- 9 जुलाई को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के टीम इंडिया के नए हेड कोच बनने की खबर फैंस के साथ शेयर की।
- इसके बाद नवनियुक्त मुख्य कोच ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर मुख्य कोच का पद मिलने पर बयान दिया और कहा कि इस जिम्मेदारी को संभालना उनके लिए सम्मान की बात है। गौतम गंभीर ने लिखा,
- ‘‘भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मैं (टीम के साथ) वापस आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’
- ‘‘भले ही एक अलग भूमिका में हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य हमेशा की तरह वही है, हर भारतीय को गौरवांवित करना है। टीम इंडिया एक अरब 40 करोड़ भारतीयों के सपनों को अपने कंधों पर उठाए हुए है।’’
India is my identity and serving my country has been the greatest privilege of my life. I’m honoured to be back, albeit wearing a different hat. But my goal is the same as it has always been, to make every Indian proud. The men in blue shoulder the dreams of 1.4 billion Indians… pic.twitter.com/N5YyyrhXAI
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 9, 2024
राहुल द्रविड़ की तारीफ में Gautam Gambhir ने पढ़ें कसीदे
- गौतम गंभीर ने अपने बयान में पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ की भी तारीफ की। उन्होंने तीन साल के शानदार करियर के लिए राहुल द्रविड़ को बधाई दी।
- साथ ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दावा किया कि वह भारतीय क्रिकेट टीम को आगे लेकर जाएंगे और क्रिकेट जगत के कुछ दिग्गजों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। टीम इंडिया के नए हेड कोच ने बताय,
- ‘‘मैं इस अवसर पर राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ को टीम के साथ उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैं टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका निभाने को लेकर सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रहा हूं।’’
- ‘‘मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा। अपने तिरंगे, अपने लोगों और अपने देश की सेवा करना सम्मान की बात है।’’
नई भूमिका के दबाव पर दी प्रतिक्रिया
- गौतम गंभीर ने अपने बयान में बताया कि उनके लिए यह नई भूमिका निभाना कोई अलग बात नहीं है। उन्होंने (Gautam Gambhir) कहा,
- ‘‘अपने खेलने के दिनों से ही भारतीय जर्सी पहनने पर मुझे हमेशा गर्व होता था और जब मैं यह नई भूमिका निभाऊंगा तो यह उससे अलग नहीं होगा।’’
- ‘‘क्रिकेट मेरा जुनून है और बीसीसीआई, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, सहयोगी स्टाफ और सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने को लेकर मैं उत्सुक हूं क्योंकि हम आगामी टूर्नामेंटों में सफलता हासिल करने की दिशा में काम करेंगे।’’
Gautam Gambhir निभा चुके हैं मेंटर की भूमिका
- गौरतलब है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पहली बार हेड कोच की भूमिका निभाएंगे। हालांकि, इससे पहले वह आईपीएल के मंच पर बतौर मेंटर काम कर चुके हैं।
- आईपीएल 2022 और 2023 में गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंटस के मेंटर थे। फिर आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें इसी भूमिका के लिए टीम में शामिल किया।
- उनके नेतृत्व में केकेआर तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफल रही। वहीं, अब भारतीय टीम को गौतम गंभीर से बतौर हेड कोच शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां