Gautam Gambhir: बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) विदेश दौरे पर असली परीक्षा शुरू होगी. इंडिया को नवंबर में 5 मैचों की बॉर्डर गॉवस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है.
इस सीरीज में ज्यादा से ज्यादा मैच जीतकर दोनों टीमें WTC 2025 के फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेंगी. इस अहम सीरीज के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने करीब तेज गेंदबाज को डेब्यू का मौका दें सकते हैं जो अपनी रफ्तार से पर्थ और एडिलेड जैसी पिचों पर कहर बरपा देगा. आइए जानते हैं उस होनहार प्लेयर के बारे में
Gautam Gambhir इस तेज गेंदबाज को दें सकते हैं चांस
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. इस पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) खास तैयारी के साथ मैदान पर उतना चाहेंगे. क्योंकि, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में काफी मैच खेले हैं. वह भलिभांति जानते हैं कि वहा की कंडीशन भारत से बिल्कुल विपरित होती है.
जिसकी वजह से वह बल्लेबाजों के साथ तेज गेंदबाजों को भी स्क्वाड में जोड़ना चाहेंगे जो वहा कि तेज पिचों पर कंगारू को परेशान कर सके. रिपोर्ट्स का मने तो रफ्तार के सौदागर मयंक यादव (Mayank Yadav) को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चुना जा सकता है.
Mayan Yadav ऑस्ट्रेलिया में हो सकते हैं कारगर साबित
मयंक यादव (Mayank Yadav) की नजरे हैं. उनके हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से अच्छे रिश्ते हैं. आईपीएल में LSG के लिए खेलते हैं. गंभीर आईपीएल में लखनऊ के लिए मेंटॉर की भूमिका निभा चुके हैं. गंभीर ने यादव को आईपीएल में करीब से खेलते हुए देखा है.
उनकी रफ्तार से हर कोई वाकिफ है कि वह 140-150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग करने का दमखम रखते है जो ऑस्ट्रेलिया पिचों पर बल्लेबाजों को मुश्किल पैदा कर सकती है. मोर्ने मॉर्कल के मार्गदर्शन में मयंक अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं बस उन्हें एक मौके की तलाश है.
बांग्लादेश के खिलाफ खुद को करना होगा साबित
टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश के खिलाफ मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए पहले टीम का ऐलान हो चुका है. इस सीरीज के लिए सुर्यकुमार यादव को कप्तान चुना गया है. जबकि मयंक यादव (Mayank Yadav) को स्क्वाड में जगह मिली है. इस सीरीज में मयंक का डेब्यू हो सकता है.
अगर उन्हें एकादश में शामिल होने का चांस मिलता है तो उन्हें अपने आप को साबित करना होगा कि वह सटीक लाइन लेंथ से बॉलिंग करने की सक्षमा रखते हैं. अगर वह चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में सफल रहते हैं तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए उनका नाम बोर्ड के सामने रख सकते हैं.