रोहित-विराट तो यूं ही है बदनाम, ये खिलाड़ी बना बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सबसे बड़ा कारण, गंभीर अब नहीं करेंगे बर्दाश्त

रोहित शर्मा और विराट कोहली से ज्यादा  हार के लिए एक और खिलाड़ी जिम्मेदार है। अब हालात ऐसे हैं कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) शायद ही उसे मौका देने वाले हैं। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Gautam Gambhir , Mohammed Siraj,  team india ,  ind vs aus

Gautam Gambhir: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हार गई। इस हार के बाद अब भारत पर ट्रॉफी हारने का खतरा मंडरा रहा है। इस तरह से समझा जा सकता है कि टीम इंडिया इस सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है। वैसे तो इस खराब प्रदर्शन के लिए पूरी भारतीय टीम जिम्मेदार है।

लेकिन फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली को सबसे ज्यादा जिम्मेदार मान रहे हैं। क्योंकि सीरीज में सबसे खराब प्रदर्शन इन्हीं दोनों का है। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि सिर्फ ये दोनों ही नहीं बल्कि इनसे ज्यादा हारने के लिए एक और खिलाड़ी भी जिम्मेदार है। अब हालात ऐसे हैं कि कोच गौतम गंभीर शायद ही उसे मौका देने वाले हैं। 

Gautam Gambhir इस खिलाड़ी की चढ़ाएंगे बलि?

 Harshit Rana, Mohammed Siraj,  Team India , aus vs ind

 तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह  को छोड़कर किसी भी गेंदबाज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। बुमराह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने गेंदबाजी में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ एक नहीं बल्कि सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन उन्हें किसी भी गेंदबाज का साथ नहीं मिल रहा है।

न तो आकाशदीप और न ही मोहम्मद सिराज अपने प्रदर्शन में बुमराह का साथ देने में विफल रहे हैं। खासकर मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन से सभी प्रशंसक निराश हैं। अब इस खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें सिडनी टेस्ट में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मौका दे ये  मुश्किल लग रहा है।

मोहम्मद सिराज ने लिए सिर्फ 11 विकेट

पहले मेलबर्न टेस्ट में मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की बात करें, जिसमें उन्होंने पहली पारी में कोई विकेट नहीं लिया और 122 रन दिए। फिर दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट लिए। इसमें उन्होंने 70 रन दिए। यानी उन्होंने विकेट तो लिए। लेकिन उन्होंने रन भी दिए। खास बात यह है कि सिर्फ इसी मैच में नहीं बल्कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी मैचों में यह प्रदर्शन दिखाया है।

उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 11 विकेट लिए हैं। साथ ही उन्होंने 432 रन दिए हैं। इसे आंकड़ों से समझा जा सकता है। वह फ्लॉप खेल रहे हैं, जिसके चलते गौतम गंभीर  (Gautam Gambhir) मोहम्मद सिराज की जगह किसी और खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं।

सिराज का प्रदर्शन बेहद खराब

गौरतलब है कि ज्यादातर मैच, खासकर टेस्ट, अच्छी गेंदबाजी से जीते जाते हैं। लेकिन बुमराह को छोड़कर कोई भी कुछ खास नहीं कर पा रहा है। ऊपर से  सिराज, जो विदेशी दौरों पर अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे। उनका प्रदर्शन खराब ही देखने को मिल रहा है। यहि कारण है भारत को हार मिल रही है 

 ये भी पढ़िए : 6,6,4,4,4... शार्दुल ठाकुर ने विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाजों पर नहीं खाया रहम, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोक दिए 73 रन

team india Mohammed Siraj ind vs aus Gautam Gambhir