Shardul Thakur: शार्दुल ठाकुर लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में जगह बनाई थी। उसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं के सामने अपनी वापसी का दावा पेश करते हुए 73 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है। आइए सबसे पहले आपको शार्दुल की आक्रामक पारी के बारे में बताते हैं
Shardul Thakur ने बल्ले से मचाया कोहराम
दरअसल, देश में इस समय वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे चल रहा है। इस टूर्नामेंट में आज मुंबई का मुकाबला नागालैंड से है, जिसमें मुंबई की टीम अपने नियमित कप्तान के बिना मैच में उतरी है। इस मैच में श्रेयस अय्यर नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) कप्तानी की भूमिका में हैं।
इस कड़ी में उनकी कप्तानी का नजारा देखने को मिला है। उन्होंने आठवें नंबर पर आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपना तूफानी प्रदर्शन दिखाया, जिसमें उन्होंने नाबाद 73 रन बनाए। ये 73 रन किसी भी तरह से वनडे स्टाइल में नहीं, बल्कि टी20 स्टाइल में थे। इसका अंदाजा उनके 260 के स्ट्राइक रेट से लगाया जा सकता है।
शार्दुल ने तूफानी नाबाद 73 रन बनाए
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने आठवें नंबर पर 28 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए। उन्होंने इस दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाए। यानी उन्होंने 10 गेंदों पर सिर्फ बाउंड्री के जरिए 56 रन बनाए। शार्दुल के अलावा आयुष म्हात्रे ने 182 रनों की पारी खेली। उन्होंने 117 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 11 छक्के लगाए। दोनों के तूफानी खेल की बदौलत मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नागालैंड को 403 रनों का लक्ष्य दिया है।
भारत के लिए ऐसा किया प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 47 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 329 रन बनाए हैं। साथ ही एक अर्धशतक भी लगाया है। इसके अलावा उन्होंने गेंद से 65 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
ये भी पढ़िए :बड़ी खबर: सिडनी टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, रोहित शर्मा को लेकर ऑस्ट्रेलिया से आई ये बड़ी खबर