Gautam Gambhir बने कोच, इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका, श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान
Gautam Gambhir बने कोच, इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका, श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान

Gautam Gambhir : राहुल द्रविड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान आने वाले दिनों में होने वाला है। पूरी संभावना है कि पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर उनकी जगह ले सकते हैं। बीसीसीआई भी आने वाले दिनों में गंभीर के नाम की आधिकारिक पुष्टि कर सकता है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी के कोच बनने के बाद उनकी पहली चुनौती जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज होगी।

लेकिन उनकी असली चुनौती श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज होगी। क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत को अगले साल फरवरी में वनडे चैंपियन ट्रॉफी खेलनी है, जिसकी तैयारी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से होगी। ऐसे में गंभीर लंका के खिलाफ किस तरह की टीम चुन सकते हैं। आइए आपको बताते हैं।

Gautam Gambhir इन तीन खिलाड़ियों को देंगे मोका

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई अय्यर को वनडे सीरीज के लिए मौका देना चाहता है।
  • मालूम हो कि बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी को नजरअंदाज करने के कारण अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था।
  • लेकिन हाल ही में उन्होंने केकेआर को आईपीएल का खिताब जिताया। ऐसे में पूरी संभावना है कि उन्हें दोबारा मौका मिले।
  • केएल राहुल भी इस सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। मालूम हो कि राहुल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया था।

फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ खेलेगा भारत

  • उनके अलावा ऋषभ पंत भी टीम इंडिया की टीम में वापसी कर सकते हैं।
  • मालूम हो कि पंत चोट के कारण पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे। ऐसे में उन्हें भी मौका मिल सकता है।
  • इसके अलावा अगर दूसरे खिलाड़ियों की बात करें तो कोच बनने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की फुल स्ट्रेंथ टीम का चयन कर सकते हैं।
  • यानी वनडे सीरीज के लिए फुल स्ट्रेंथ टीम का चयन हो सकता है।  यह जानकारी बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर टाइम्स ऑफ इंडिया को दी है।
  • बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि गंभीर व्हाइट बॉल और रेड बॉल क्रिकेट के लिए दो अलग-अलग टीमें चाहते हैं।
  • इसके चलते भारत श्रीलंका के खिलाफ अपनी पूरी ताकत के साथ खेलेगा।

श्रीलंका ODI सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या से दोस्ती करने की इस खिलाड़ी को मिली भारी सजा, रोहित शर्मा ने भरी जवानी में कर दिया करियर बर्बाद