गौतम गंभीर की हुई छुट्टी! IPL 2024 से पहले अचानक ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बना LSG टीम का कोच

Published - 11 Jul 2023, 04:12 AM

Gautam Gambhir leave, justin langer become the new head coach of LSG

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम का सफर प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर रहकर खत्म हुआ. इस बीच टीम ने अगले आईपीएल सीजन की तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके लिए वह जल्द ही एक नए हेड कोच को अपने साथ जोड़ सकती हैं. यानी आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) टीम में नए मुख्य कोच नजर आने वाले हैं.

जस्टिन लैंगर LSG की कोचिंग संभालेंगे

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पता चला है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुख्य कोच के रूप में टीम की कमान संभालने के लिए ऑस्ट्रेलियाई महान जस्टिन लैंगर से संपर्क किया है. रिपोर्टों से पता चलता है कि एलएसजी प्रबंधन ने जस्टिन लैंगर के साथ व्यापक चर्चा की है और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वह अगले साल टीम के साथ हो सकते हैं. संजीव गोयनका की फ्रेंचाइजी लखनऊ को मुख्य कोच की जरूरत है क्योंकि एंडी फ्लावर के साथ दो साल का अनुबंध आईपीएल 2023 के बाद समाप्त हो रहा है.

कोच की भूमिका पहले निभा चुका है जस्टिन लैंगर

LSG vs MI

आपको बता दें कि सैंडपेपर कांड के बाद जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाली और उन्होंने शानदार काम किया. क्योंकि उनके नेतृत्व में टीम ने बिना स्टार खिलाड़ियों के भी कुछ चमत्कार किए. उन्होंने टीम को टी20 विश्व कप 2021 की जीत में भी मार्गदर्शन किया और उनकी कोचिंग के तहत पर्थ स्कॉर्चर्स ने अपने पहले चार वर्षों में तीन बिग बैश लीग खिताब जीते. अगर लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और जस्टिन लैंगर के बीच बातचीत अच्छी रही, तो वह मोर्ने मोर्कल, जोंटी रोड्स और विजय दहिया के साथ लखनऊ के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन जाएंगे.

LSG प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है

गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने आईपीएल 2022 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. टीम ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया और साथ ही अच्छी क्रिकेट भी खेली. इस वजह से वह टूर्नामेंट की शीर्ष टीमों में से एक थी. एलएसजी ने इस सीज़न में भी प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया लेकिन फाइनल में पहुंचने में असफल रही.

आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर में उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा. इसके कारण उन्हें आईपीएल 2023 से बाहर होना पड़ा. अब वह अगले सीजन में दो कदम आगे बढ़ने और लीग में अपना पहला खिताब जीतने की उम्मीद से मैदान पर उतरेंगे.

ये भी पढ़ें :वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इन 2 युवा खिलाड़ियों ने अचानक लिया संन्यास

Tagged:

lucknow super giants Justin Langer Gautam Gambhir ipl LSG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.