टीम इंडिया के पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज़ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बिखेर रहे हैं. कुछ दिन पहले गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच मैदान पर तीखी बहस हुई थी जिसके कारण वह एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं. गौतम गंभीर का विवादों से पुराना नाता रहा है. वह अक्सर खिलाड़ियों के साथ मैदान पर बहसबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी रोमांटिक हैं, या यूं कहें कि उनकी प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है.
पिता के दोस्त की बेटी से की थी शादी
दरअसल गौतम गंभीर ने अपने पिता के दोस्त की बेटी के साथ शादी रचाई है. गौतम गंभीर के पिता एक मशहूर बिजनेसमैन है. वहीं उनकी पत्नी नताशा जैन के पिता भी एक जाने माने बिजनेसमैन हैं. दरअसल गौतम गंभीर के पिता दीपक गंभीर और नताशा के पिता रवींद्र जैन की दोस्ती 30 साल पुरानी है. गौतम और नताशा एक बार किसी पार्टी में मिले थे और फिर इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. एक दूसरे को 2 साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी रचा ली.
साल 2011 में हुई थी शादी
गौरतलब है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने साल 2011 वनडे विश्वकप में भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाई. उन्होंने विश्व कप में टीम इंडिया के लिए खूब रन बटोरे. साल 2011 विश्व कप जितने में गौतम गंभीर का बहुत बड़ा योगदान था. टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाने के बाद गौतम गंभीर ने 28 अक्टूबर 2011 को नताशा जैन से शादी रचाई और हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. बाद में दोनों की शादी से दो बेटियां भी हुईं . उनकी पत्नी नताशा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करती हैं. लेकिन वह अपनी खूबसूरती के आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं.
करोड़ों के घर में रहते हैं गौतम गंभीर
दरअसल गौतम गंभीर दिल्ली में 20 करोड़ के मकान में अपना जीवन गुज़ारते हैं. उन्होंने साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर सांसद का चुनाव लड़ा और जीते भी. लेकिन वह क्रिकेट से ज्यादा दूर नहीं रह पाए. गौतम अक्सर कमेंट्री करते हुए टीवी पर दिखाई देते हैं. वह इन दिनों लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर की भूमिका में है. उन्होंने भारत के लिए 58 टेस्ट मैच में 4154 रन बनाए हैं. वहीं 147 वनडे मैच में 5238 रन बनाए हैं. साल 2011 में उन्होंने 97 रन की अहम पारी खेली थी जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने विश्व कप पर अपना कब्ज़ा जमाया था.
यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी में खेलेंगे स्टीव स्मिथ, WTC फाइनल से पहले आई इस खबर ने ऑस्ट्रेलिया को दिया बड़ा झटका