Gautam Gambhir: भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोयम दर्जे का क्रिकेट खेला है. जसप्रीत बुमराह के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने अपने बेस्ट नहीं दिया. यही वजह की भारत इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पिछड़ गया. मेलबर्न टेस्ट को ड्रॉ कराया जा सकता था. सिर्फ 1 दिन पिच पर टिके रहना था वो भी भारतीय बल्लेबाजों से नहीं हो पाया. वहीं सिडनी टेस्ट से पहले एक खबर निकलकर सामने आ रही है मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के रवैये से नाखुश दिखे. उन्होंने इस बात को लेकर पूरी टीम को खरी-खोटी सुनाई.
इस बात को लेकर Gautam Gambhir ने पूरी टीम को सुनाई खरी-खोटी
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस समय दबाव जरूर महसूस कर रहे होंगे. क्योंकि, इतनी मजबूत टीम के साथ भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शिकस्त झेलनी पड़ी. हालांकि इस टेस्ट को सही मायने में भारत को जीतना चाहिए. मगर भारतीय टीम ड्रॉ भी नहीं करा सकी. इसके पीछे बल्लेबाजों की खराब अप्रोच दिखी.
कई खिलाड़ियों ने जल्दबाजी में अपने विकेट गंवा दिया. जिसकी वहां कोई जरूरत नहीं थी. एक्सप्रेस स्पोर्ट्स में मुताबिक गौतम गंभीर इस बात से खुश नहीं हैं. उन्होंने अपने खिलाड़ियों की क्लास लगाते हुए कहा,
''नेचुरल गेम के नाम पर अपनी मनमानी कर रहे हैं, बजाय परिस्थिति के हिसाब से खेलने के. गंभीर ने अपने भाषण में कहा ''बहुत हो गया.''
ऋषभ पंत गलत शॉट सिलेक्शन का हुए शिकार
मेलबर्न टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन के अंतर से जीत लिया. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमी बुरी तरह से भड़क गए और हार के गुनहागार को खोज रहे हैं. हालांकि, सभी खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया. मगर ऋषभ पंत पिच पर सेट हो चुके थे. वह धीरे-धीरे भारत की पारी को आगे बढ़ा सकते थे. लेकिन, उन्होंने हर बार की तरह वही गलती की जो वो हमेशा से टेस्ट क्रिकेट में करते हुए नजर आए रहे है.
मेलबर्न में भी पंत सेट हो चुके थे. उन्होंने ट्रैविस हेड के ओवर में बड़ा शाट्स लगाने के चक्कर में अपनी विकेट गंवा दी. उनके इस शॉट्क की वहां बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी. इस लिए उनके प्रसंशक रहे सुनील गावस्कर ने पंत को मूर्ख तक कह डाला. वहीं गंभीर ने भी उनका नाम बिना लिए निशाना साध दिया कि नेचुरल गेम पर कुछ खिलाड़ी अपनी मनमानी कर रहे हैं.