डेढ साल बाद टेस्ट में इस खिलाड़ी की वापसी कराने जा रहे हैं गौतम गंभीर, हर मैच में मचा रहा है तबाही, पिछली 10 पारियां है गवाही

भारतीय टीम (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को करीब डेढ़ साल के बाद टेस्ट में वापसी का मौका देने वाले हैं। खिलाड़ी ने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उन्हें आगामी इंग्लैंड सीरीज में मौका मिल सकता है।

author-image
CA Content Writer
एडिट
New Update
ipl 2025 after shreays going to get back in test (2)

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम को आईपीएल 2025 के बाद टेस्ट क्रिकेट में एक नए सफर की शुरुआत करनी है। हम जानते हैं कि टीम इंडिया (Team India) को आईपीएल के बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैड रवाना होना है। ये सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत करेगी, जिसके चलते ये बेहद अहम है। भारतीय टीम लगातार आईसीसी टेस्ट चैंपियन बनने के खिताब को गवां रही है। लेकिन अब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक खिलाड़ी की करीब डेढ़ साल के बाद टेस्ट में वापसी कराने वाले हैं, जोकि टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है। 

इस खिलाड़ी की वापसी कराएंगे Gautam Gambhir

ipl 2025 after shreays going to get back in test (3)

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भले ही इस समय छुट्टी पर हैं। लेकिन वो आईपीएल के बाद टीम इंडिया के लगातार सीरीज और टूर्नामेंट के लिए प्लान बना रहे हैं। इसी बीच अब ये बात पुख्ता तौर पर कही जा रही है कि भारतीय मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टेस्ट क्रिकेट में भी वापसी पक्की है। श्रेयस अय्यर को करीब डेढ़ साल के बाद भारतीय टीम के लिए टेस्ट में वापसी का मौका मिलने वाला है। वो आईपीएल के बाद इंग्लैड सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं। श्रेयस ने फरवरी साल 2024 में आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेला था।

श्रेयस की पिछली 10 पारियों को देख उड़ जाएंगे विरोधी गेंदबाजों के होश

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मौजूदा समय में बेहद खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल में वो पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। खिलाड़ी कप्तानी के साथ ही बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहा है। श्रेयस की अगर पिछली 10 पारियों को देखें, तो उन्होंने 452 रन बनाए हैं। जिसमें 5 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। जबकि वो दो बार शतक के पास आकर चूकें है और दो हाफ सेंचुरी से भी चूके हैं। खिलाड़ी ने पिछली 10 पारियों में 15, 56, 79, 45, 48, 97, 52, 10, 9 और 82 रन बनाए हैं। इस आंकड़ों से साफ है कि वो टीम इंडिया (Team India) के लिए तीनों फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं। 

टेस्ट डेब्यू में जड़ा था शतक

श्रेयस अय्यर उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में शतक लगाया था। खिलाडी़ को न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में साल 2021 में डेब्यू करने का मौका मिला था। जहां पर उन्होंने पहली पारी में ही शतक लगाया था। खिलाड़ी को बीते साल अनुशासनहीनता की वजह से बाहर कर दिया गया था। लेकिन उन्होंने घरेलू सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके वापसी कर ली थी। खिलाडी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत (Team India) के लिए सबसे ज्यादा रन भी बनाए थे। 

ये भी पढ़ें- पहले टीम इंडिया से किया गया बेदखल, अब IPL 2025 में डगमगाया प्रदर्शन, कप्तान Shreyas Iyer का भी उठा इस खिलाड़ी से भरोसा

IPL 2025 shreyas iyer team india Gautam Gambhir