गौतम गंभीर ने फिर विराट कोहली के खिलाफ उगला जहर, रोहित शर्मा से तुलना कर दिखाया नीचा
Published - 29 Oct 2023, 09:18 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गौतम गंभीर कॉमेंट्री की दुनिया में सक्रिय है. इसके अलावा वह एक क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका में भी नज़र आते हैं. गंभीर अक्सर अपने बयानों के ज़रिए सोशल मीडिया पर सुर्खियां बिखेरते हैं. उनका एक बयान इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के ज़रिए विराट कोहली पर निशाना साधा है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने इशारो ही इशारो में विराट के उपर तंज कसा है. उनका बयान चर्चा में है.
रोहित शर्मा निस्वार्थ हैं- Gautam Gambhir
विश्व कप 2023 में भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स के ज़रिए रोहित शर्मा की तारीफ की है. लेकिन इस दौरान उन्होंने किंग कोहली पर निशाना भी साधा है. उन्होंने कहा "रोहित शर्मा के अब तक 40-45 शतक हो गए होते, लेकिन वह शतकों के प्रति जुनूनी नहीं हैं. वह निस्वार्थ हैं” गंभीर के इस बयान को फैंस विराट कोहली से जोड़ रहे हैं. फैंस का मानना है कि पूर्व खिलाड़ी ने विराट पर इशारो ही इशारो में तंज कसा है. बता दें कि रोहित शर्मा ने वनडे में 31 शतक बनाया है, जबकि विराट कोहली के नाम वनडे में 48 शतक दर्ज हैं.
Gautam Gambhir said, "Rohit Sharma would've got 40-45 hundreds by now, but he's not obsessed with hundreds. He's selfless". (Star Sports). pic.twitter.com/TmO1qF8WYO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 29, 2023
रोहित शर्मा का शानदार फॉर्म
विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा का शानदार फॉर्म जारी है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं. उन्होंने विश्व कप के अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जमाया था. वहीं विश्व कप में अब तक खेले गए 5 मुकाबले में हिटमैन ने 62.2 की शानदार औसत के साथ 311 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान हिटमैन ने 1 शतक और 1 अर्धशतक बनाया है.
विराट कोहली ने हाल ही में जड़ा 48वां शतक
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने अपने करियर का 48वां शतक जमाया था. इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 97 गेंद में 103 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. इसके बाद विराट का बल्ला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी चला, लेकिन वह अपने करियर का 49वां शतक नहीं जड़ पाए थे. वह 95 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे
यह भी पढ़ें: 19 नवंबर को पूरी तरह टूटकर बिखर जाएगी टीम इंडिया, रोहित-कोहली ही नहीं बुमराह तक ने कर लिया है संन्यास का फैसला
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा